जून के पहले सप्ताह में बहनों को मिलेंगे 1000 रूपए प्रति महीना

WhatsApp Image 2023 05 22 at 2.54.47 PM

मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। चुनाव से पहले सीएम शिवराज ने मास्टर स्ट्रोक खेला है। सीएम शिवराज ने घोषणा करते हुए कहा- प्रदेश की हर महिला को एक हजार रुपये की दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद लाड़ली बहना योजना शुरू की

मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में लाडली बहन योजना की शुरुआत की थी जिसमें मध्यप्रदेश की बहनों को एक ₹1000 हर महीने उनके खाते में दिए जाएंगे ।इससे मध्यप्रदेश की बहनें काफी खुश है और मध्य प्रदेश के हर जिले और तहसील में भीड़ देखी जा रही है ।महिलाओं नेखाते खुलवाए और ₹1000 रुपए आने का इंतजार कर रही हैं।

कब होगी लागू योजना।

हाल ही लागू की गई लाड़ली बहना योजना की अंतिम सूची जून के पहले सप्ताह में आ सकती है। इसके साथ ही महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये आने शुरू हो जाएंगे। योजना के लिए जमा किए गए फॉर्मों की चेकिंग पूर्ण कर ली गई है। अधिकारियो और विभागीय अमले द्वारा लिस्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। हालांकि जिन आवेदनों में कुछ परेशानी हुई हैं, उन परेशानियों को दूर करने के लिए संभागायुक्त ने निर्देश दिए हैं। इन नामों को भी लिस्ट में जोड़ लिया जाएगा।

महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार योजना के लिए 170 जगह पर शिविर लगाए गए। इनमें जिले से करीब दो लाख 70 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन पर जांच हो चुकी है। सही पाए गए आवेदन और पात्र हिताग्राहियों की लिस्ट बनाई जा रही है। इसे इस माह की अंतिम तारीख तक पूर्ण कर लिया जाएगा। जून महीने पहले सप्ताह में फायनल लिस्ट जारी की जा सकती है।

योजना का लाभ किसे मिलेगा।

सीएम शिवराज ने घोषणा करते हुए बताया कि लाड़ली बहना योजना का लाभ किसे मिलेगा। सीएम शिवराज ने कहा कि लाडली बहना योजना में इनकम टैक्स देने वाले परिवारों को छोड़कर सभी बहनों को इसका लाभ मिलेगा। सीएम की इस घोषणा को चुनाव से पहले मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है।

सीएम शिवराज ने बताया कि मैं अपनी बहनों की जिंदगी में अंधेरा नहीं रहने दूंगा। इनकी जिंदगी बदले, ये आगे बढ़े, गरीब से गरीब परिवार के भी रोटी, कपड़ा, मकान, दवाई, इलाज का इंतजाम हो जाए, इसलिए यह मेरी योजना है। सीएम ने कहा कि अभी इस योजना का लागू करने में कम से कम तीन महीने का समय लगेगा। इसके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा। जिसके बाद लागू किया जाएगा। लेकिन प्रदेश की जो महिलाएं इनकम टैक्स के दायरे में आती हैं उन्हें छोड़कर सभी लोगों को इस योजनाओं का लाभ मिलेगा।

महिलाओं की जिंदगी में आएगा बदलाव।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस योजना के लागू होने के बाद मध्यप्रदेश की मेरी बहनों के जीवन में बदलाव आएगा। हर घर में जब महिलाओं के खाते में पैसे आएंगे तो घर परिवार में उनकी इज्जत बढ़ेगी। सीएम ने कहा कि मैं बेटियों का मामा तो बन गया। चौथी बार सीएम इसीलिए बना हूं कि प्रदेश की बहनों का अच्छा भाई बन सकूं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top