बॉलीवुड एक्टर सलमान खान पिछले कुछ समय से सुर्खियों में छाए हुए हैं। एक बार मैंने जो कमिटमेंट कर दी, उसके बाद मैं अपने आप की भी नहीं सुनता, यह डायलॉग सुनते ही बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की याद आ जाती है। 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके सलमान खान को उनके फैंस ने कभी दबंग, कभी चुलबुल तो कभी प्रेम नाम के साथ पसंद किया है। यह भी सच है कि सलमान जितने बड़े एक्टर हैं उतने ही बड़े दरियादिल इंसान भी हैं।
आपको बता दें कि सलमान खान को बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी भरे मेल और कॉल किए जा रहे थे जिसके बाद पुलिस ने उनके और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है। इसी बीच खबर है कि भाईजान मुंबई के बांद्रा में कार्टर रोड स्थित एक प्लॉट पर एक बड़े होटल का निर्माण करने की प्लानिंग कर रहे हैं। यह प्लॉट समंदर किनारे पर स्थित है।
90 फीसदी हिस्सा करते हैं चैरिटी के लिए खर्च।
सलमान खान की अगर बात की जाए तो बॉलीवुड में उनका एक अलग नाम है।सलमान खान को बॉलीवुड में किंग खान के नाम से जाना जाता हैं।सलमान खान अपनी कमाई का 90 फीसदी हिस्सा चैरिटी के लिए खर्च करते हैं। इतना ही नहीं आप उनके बैंक अकाउंट के बारे में कुछ बातें जानकर हैरान हो जाएंगे। सलमान अपने एक इंटरव्यू में यह कहते नजर आए थे कि उन्होंने कभी बैंक का चेक साइन नहीं किया था। सलमान खान की बहन अलवीरा की मानें तो सलमान खान को पैसों में बिल्कुल दिलचस्पी नहीं है।
सलमान खान का होटल बनाने का प्लान।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार सलमान खान का परिवार मुंबई के बांद्रा इलाके में कार्टर रोड पर समंदर के सामने वाले प्लॉट पर एक बड़ा होटल बनाने की प्लानिंग कर रहा है। खबर है कि बीएमसी ने इस बिल्डिंग के प्लान को मंजूरी भी दे दी है। इस प्लॉट पर 19 मंजिला होटल बनाया जाएगा। इस प्लॉट में पहले एक स्टारलेट कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी थी, जहां खान परिवार के अपार्टमेंट्स थे। शुरू में इस प्रॉपर्टी पर एक हाउसिंग सोसायटी बनाने का ही प्लान किया गया था, लेकिन फिर बाद में इस प्लानिंग में बदलाव किया गया।
कार्टर रोड पर बनेगा 19 मंजिला होटल।
बीएमसी के अनुसार इस प्लॉट पर होटल बनाने का प्रस्ताव सलमान खान के परिवार की तरफ से करीब एक साल पहले जमा किया गया था जिस पर अब जाकर मंजूरी दी गई है। आपको बता दें कि ये प्लॉट सलमान खान की मां सलमा खान के नाम पर है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई में सलमान खान और उनका परिवार कई और प्लाट्स पर भी इंवेस्ट कर चुका है।