पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा एक को पकड़ेंगे तो 25 को करंट लग जाएगा।

WhatsApp Image 2023 05 22 at 2.19.08 PM

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगातार चर्चा में हैं। कहीं पर पर्चा निकालने की चर्चा होती है तो कहीं पर उनके विरोधियों के द्वारा चैलेंज की चर्चा होती है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन सभी चीजों से ऊपर उठकर बार-बार 39 करने वाले लोगों को पलट कर जवाब देते हैं और कहते हैं आइए और सामना करिए हम किसी से डरने वाले नहीं हैं। उनका यह बेबाक अंदाज इस लोकप्रियता को और बढ़ा रहा है। हाल ही में गुजरात के हीरा कारोबारी ने भी उनको चैलेंज कर दिया लेकिन अब हीरा कारोबारी माफी मांग रहा है।

हीरा कारोबारी ने जारी किया एक लेटर’।

इस चैलेंज के बाद जनक चर्चा में आ गया था. वो लगातार मीडिया से बात करके अपने चैलेंज को दोहरा भी रहा था. अगर, अब हीरा कारोबारी ने एक लेटर जारी किया है. इसके अंदर उसने लिखा है कि उसने धीरेंद्र शास्त्री को जो चैलेंज किया था, उसको लेकर काफी विवाद हो गया था. गुजरात में श्रद्धा और अंधश्रद्धा मामले को लेकर लोगों के बीच विवाद शुरू हुआ. इसको लेकर वो मानसिक प्रताड़ना सह रहा था. ऐसे में अब वो इस मामले का अंत करना चाहता है.
धीरेंद्र शास्त्री ने अपने विरोधियों को चैलेंज दे दिया।

मध्य प्रदेश में सागर में दिव्य दरबार से बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने अपने विरोधियों को चैलेंज दे दिया है. कहा कि हम अपने गुरुजी के प्रताप और बालाजी सरकार के बल पर प्रण लेकर कहते हैं कि कोई भी मजहब या पंथ का व्यक्ति आकर हमारा सामना कर ले. हम ललकारकर उसको बुला रहे हैं. चमत्कार दिखाने वालों को हम पकड़ेंगे भी नहीं और गीला कर देंगे. इसलिए हमारी प्रार्थना है कि हमारे सामने आना तो उतना ही पूछना जितना सुन सको. फिर नहीं कहना कि गुरुजी ने हमारी पोल खोल दी.

बता दें कि सागर के जैसीनगर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री हनुमंत कथा कर रहे हैं. दूसरे दिन की कथा शुरू होने से पहले दिव्य दरबार लगाया था. मंच से अर्जियां स्वीकार करने से पहले उन्होंने कहा कि विधर्मी ताकतें दिन पर दिन बढ़ रही हैं. व्यक्ति थोड़ा पढ़ जाता है तो उसको लगाता है कि भगवान नहीं है. वो महात्मा तो पाखंडी मानता है. सोचता है धर्म में धंधा होता है. 

एक को पकड़ेंगे तो 25 को करंट लग जाएगा।

शास्त्री ने कहा कि हमारे पास तो कोई ताकत नहीं है लेकिन जो गुरु का प्रताप और प्रसाद मिला है, उसका प्रण लेकर कहते हैं कि सनातन धर्म के संतों को छोड़कर कोई भी मजहब का व्यक्ति हमारा सामना कर ले. हम ललकारकर उसको सामने बुलाते हैं. हम एक भी व्यक्ति को पकड़ेंगे तो 25 को करंट लग जाएगा. मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे. हमें अपने बालाजी पर और सन्यासी बाबा पर भरोसा है. 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top