आपको बतादें की देश भर में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की डिमांड बढ़ती ही जा रही है. जहां बेंगलुरू में स्थपित स्टार्टअप कंपनी
सिंपल एनर्जी Simple One 23 मई यानि कल को अपना पहला ईवी स्कूटर लाॅन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बतादें की इस स्कूटर को इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर सबसे पहले अगस्त 2021 में पेश किया गया था. जिसे पेश किए हुए भी करीबन 1.5 साल पूरा हो चुका है. हाल ही में ये खबर सामने आई है की सिंपल वन कंपनी इस स्कूटर को कल 23 मई के दिन मार्केट में लाॅन्च करने जा रही है. तो चलिए जानते है इस न्यू स्कूटर के फीचर्स के बारें में.
सिंपल वन स्कूटर
अगर बात करें इस स्कूटर की कीमत के बारें में तो आपको बतादें की कंपनी ने ये ऐलान किया है की वे इस स्कूटर को 1.09 लाख रूपये की कीमत में बेचेंगें. आपको बतादें की दो महीनें पहले हुए एक एक्सक्लूसिव स्कूप में जानकारी दी गई थी कंपनी इस न्यू स्कूटर की कीमत में इजाफा कर सकती है. लेकिन अभी तक इस बात का फैसला नही किया गया है की कीमतों में बढ़ेातरी हो जाने के बाद ये स्कूटर कितना ज्यादा मंहगा हो सकता है. बताया जा रहा है की मार्केट में लाॅन्च होने के बाद से ये स्कूटर एथर 450, टीवीएस आईक्यूब और ओला एस1 स्कूटरों से मुकाबला करने वाला है.
फीचर्स
बाम की जाए अगर इस स्कूटर की मोटर की तो बतादें की सिंपल वन के इस स्कूटर में आपको 8.5kw की इलेक्ट्रिक मोटर मिल जाती है. जो की 72Nm एनएम तक का पीक टार्क जेनरेट कर सकती है. आपको बतादें की इस स्कूटर में 4.8kw की लिथियम.आयन बैटरी दी जा रही है. जिसे आप एक बार चार्ज करने पर तकरीबन 236Km किमी तक चला सकेगें. इस स्कूटर की टाॅप स्पीड 105km किमी प्रति घंटे की है.