आज हम आपको बताएगें पुणे में रहने वाले दो भाईयों के बारें में जो किसान है. इसके साथ ही इन्होनें अपनी खुद की टू ब्रदर्स ऑर्गेनिक फार्म्स की स्थापना की है. इसके फाउडिंग फार्मर है सत्यजीत हांगे. आपको बतादें की उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है की उनके घर और रिश्तेदारी में भी किसी ने कभी कोई बिजनेस नही किया. उनके परिवार में पहले से ही सब किसानी का काम चलता आ रहा है. उन्होंने बताया की उनके पिता भी एक किसान थे और उन्होंने अपने पिता जी के साथ ही किसानी की शुरूआत की थी. बतादें की 9 साल पहले सत्यजीत ने अपनी नौकरी को छोड़ कर के टू ब्रदर्स ऑर्गेनिक फार्म्स को शरू किया था.
इसके साथ ही सत्यजीत ने बताया की उन्होनें अपने भाई अजिंक्य हांगे के साथ मिलकर टू ब्रदर्स ऑर्गेनिक फार्म्स को शुरू किया था. जिसके बाद उन्हें ये लगा था की ये बिजनेस नही चल पाएगा. और शायद उन्हें ये बिजनेस बंद करके वापस से अपनी जाॅब पर ही जाना पड़ेगा. क्योंकि उनके पास उद्यमी बनने वाली कोई भी क्षमता मौजुूद नही थी और साथ ही उन्हें कोई समझाने वाला या फिर मेंटर भी नही मिला था. बिजनेस परिवार से ना होने की वजह से उनके पास कोई जमा पुूजी भी नही थी. इन सभी परेशानियों के बावजुद भी सत्यजीत ने कभी भी हार नही मानी और अपनी मेहनत से उन्होंने इस टू ब्रदर्स ऑर्गेनिक फार्म्स को अपने बल बूते पर खड़ा किया. उन्होंनें सभी चुनौतियों का सामना बढ़ी ही हिम्मत से किया. आपको बतादें की आज के समय में सत्यजीत हांगे की ये टू ब्रदर्स ऑर्गेनिक फार्म्स कंपनी 25 करोड़ रूपये तक की हो चुकी है.
टू ब्रदर्स ऑर्गेनिक फार्म्स
बात करें अगर कंपनी के काम की तो आपको बतादें की कंपनी में तकरीबन सौ से ज्यादा कर्मचारी काम करते है और कंपनी के प्रोडक्ट 53 देशों में बेचे जा रहे है. इसके साथ ही सेलिब्रिटी इन्वेस्टर भी टू ब्रदर्स ऑर्गेनिक फार्म्स में निवेश करते है. बतादें की आज के समय में टू ब्रदर्स ऑर्गेनिक फार्म्स ऑर्गेनिक फार्मिंग के फिल्ड में एक बड़ा ब्रांड बन कर उभर रहा है.
देते है किसानों को ट्रेनिंग
सत्यजीत ने बताया है की अभी उन्हें बिजनेस की बहुत सी चीजों के बारें में अच्छे से नही मालूम है जिसके लिए उन्हें काफी समय, पैसा और एनर्जी देनी पड़ती है. उन्होंन छोटे किसानांे की आमदनी को बढ़ाने के लिए फार्म रिलेशनशिप मैनेजर की एक टीम को भी हायर किया हुआ है जो की किसान और उनकी जमीनों के मामलों को हल करती है और इसके साथ साथ वे उन किसानों को ऑर्गेनिक फार्मिंग की ट्रेनिंग को भी उपलब्ध कराते है.