आपको बतादें की WhatsApp वॉट्सऐप अपने यूजर्स की सुरक्षा के लिए बहुत से फीचर्स को आए दिन पेश करता रहता है. जिससे की यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी का ध्यान रखा जा सकें. यूजर्स भी इन सभी सूविधाओं का इस्तेमाल कर अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते है.
जैसा की हम सब जानते ही है की वॉट्सऐप एक काफी ज्यादा फेमस चैटिंग ऐप है. ये मेटा का एक ऐसा ऐप है जो की आसान यूजर इंटरफेस के साथ यूजर्स को उपलब्ध कराया जाता है. जिसकी वजह से इसमें वन टैप में मैसेज सेंड और रिसीव की सुविधा से लोग काफी ज्यादा प्रभावित होते है. यही कारण है की लोग इस ऐप को काफी ज्यादा पसंद भी करते है. यूजर्स के लिए ये बहुत ही ज्यादा जरूरी ऐप है लेकिन आपको बतादें की वाॅटसऐप की मदद से ही बहुत से स्कैम भी किए जाते है. पिछले ही दिनों की एक खबर में हम सबने देखा था की लोगों को बहुत से अनजान अंतरराष्ट्रीय नंबर से काॅल आ रहे थे. आपको बतादें की इन काॅल के पीछें भी स्कैमर्स का ही हाथ था. जो लोगो को काॅल की स्कैम कर रहे थे. अपनी सुरक्षा को पक्का करने के लिए आपको वाॅटसऐप की कुछ सेटिंग को जरूर आॅन कर लेना चाहिए.
ये रही सेटिंग
टू स्टेप वेरिफिकेशन
आपको बतादें की इस सेटिंग की मदद से आप अपने वाॅटसऐप को एक सीक्रेट कोड की मदद से लांॅक कर सकते है. इसके बाद आप अपने वाॅटसऐप को केवल तभी ओपन कर सकते है जब आप उस सीक्रेट कोड को एंटर करेगें. कोई भी अनजान व्यक्ति आपके वाॅटसऐप को खोल कर चैक नही कर सकेगा.
ग्रुप इन्वाइट
आपको पता ही होगा की वाॅटसऐप पर लोग बहुत तरीके के ग्रुप बनाते है. जिसमें की बहुत सी बार वाॅटसऐप का यूज अपनी प्रोफेशनल लाइफ के लिए भी करते ही है ऐसे में आपको इस बात का पूरा ख्याल रखना चाहिए की की आप अपने वाॅटसऐप पर ग्रुप इन्वाइट सेटिंग का अच्छे से ध्यान रखें ताकि आप किसी भी ग्रुप का हिस्सा बिना अपनी मर्जी के ना बनजाएं.
वाॅटसऐप डीपी को रखें प्राइवेट
आपको बतादें की वाॅटसऐप अपने यूजर्स को सुविधा देता है की आप अपनी डीपी किसे शो करना चाहते है तो अपनी सुरक्षा के लिए और किसी भी अनजान व्यक्ति से अपनी डीपी को हाइड रखनें के लिए प्रोफाइल पिक सेटिंग को Everyone से हटाकर के My Contacts पर सेट जरूर करलें.