धार की बदनावर तहसील के भेंसोला गांव में पीएम मित्र पार्क स्थापित करने के प्रस्ताव को मार्च, 2023 में भारत सरकार से औपचारिक स्वीकृति मिल गई है. भारत सरकार और मध्यप्रदेश सरकार के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने का कार्यक्रम धार जिले में रविवार 21 मई को आयोजित किया जाएगा। भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय और मध्य प्रदेश सरकार के बीच इस पार्क को लेकर एमओयू साइन किया जाएगा. जिसमें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय कपड़ा और रेल राज्य मंत्री दर्शना विक्रम जरदोश, कपड़ा मंत्रालय और राज्य सरकार के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
1563 एकड़ जमीन पर बनेगा पार्क।
यह मेगा पार्क धार जिले के भेंसोला गांव में 1563 एकड़ जमीन पर बनाया जा रहा है. पूरी जमीन एमपीआईडीसी (MPIDC) के कब्जे में है. यह साइट इंदौर से 110 किलोमीटर और पीथमपुर औद्योगिक क्लस्टर से 85 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह रतलाम से 50 किलोमीटर और दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इसी तरह निकटतम बंदरगाह हजीरा से दूरी 452 किलोमीटर है।
5F विजन के अनुरूप कपडा उद्योग को देंगे बढ़ावा।
ट्वीट में सरकार की तरफ से कहा गया है कि पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क 5F (Farm to Fibre to Factory to Fashion to Foreign) विजन के अनुरूप कपड़ा क्षेत्र को बढ़ावा देगा। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पीएम मित्रा मेगा टेक्सटाइल पार्क तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, एमपी और यूपी में स्थापित किए जाएंगे।
रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
बताया गया है कि पीएम मित्रा मेगा टेक्सटाइल पार्क कपड़ा क्षेत्र के लिए अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा प्रदान करेगा, करोड़ों का निवेश आकर्षित करेगा और लाखों नौकरियां पैदा करेगा। यह ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ का एक बेहतरीन उदाहरण होगा।
बनाए जाएंगे 7 मेगा टेक्सटाइल पार्क
केंद्र सरकार ने पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल योजना के तहत 7 मेगा टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने की योजना की घोषणा की थी. ये पार्क मध्य प्रदेश के अलावा तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश में स्थापित किए जा रहे हैं.