एक दिन जॉयसी और उसके भाई जॉनी को जयपुर से इंदौर जाना था। परंतु इस यात्रा में एक अटकल आ रही थी। अटकल यह थी की जॉनी कार से इंदौर जाना चाहता था परंतु जॉयसी ट्रेन से जाने की जिद्द कर रही थी। जॉयसी ने उसे कहा कि 10 लाख की कार से जाना मेरी रईसी के खिलाफ है मैं तो सौ करोड़ की ट्रेन से जाऊंगी। जॉनी को यह बात मजाक लगी परंतु जॉयसी की जिद्द के सामने जॉनी को झुकना पड़ा और उन लोगों ने ट्रेन से यात्रा करने का फैसला लिया।
क्या आपको पता है?
जॉनी को मजाक लगने वाली यह बात हकीकत में देश के सैंकड़ों लोगों को नहीं पता। क्या आपको पता है कि जिस ट्रेन के सामान्य डिब्बे में आप 100 रुपए की टिकट लेकर बैठे हैं उस डिब्बे को बनाने की लागत क्या है? भारत में केवल इलेक्ट्रिक और डीजल इंजन की ट्रेन चलती है। इस इंजन को तैयार करने में दरअसल लगभग 20 करोड़ का खर्च आता है
आजकल चर्चा में चल रही वंदे भारत ट्रेन की कीमत 115 करोड़ रूपए है। अगर ट्रेन के डिब्बों की बात करें तो एक डिब्बा बनाने में लगभग तीन करोड़ रूपए लग जाते है। सामान्य क्लास का डिब्बा तैयार करने में थोड़ा कम खर्च आता है वहीं एसी कोच बनाने में इससे ज्यादा खर्च आता है।
एक सामान्य रेल में लगभग 24 डिब्बे होते है जिनका खर्च 3 करोड़ के हिसाब से 72 करोड़ आता है। इंजन का खर्च अगर हम 18 करोड़ रूपए मान ले तो एक ट्रेन का पूरा खर्च 90 करोड़ होता है। इसका मतलब आप लगभग 90 करोड़ रुपए की ट्रेन में सफर कर रहे हो।
भारत में 7325 स्टेशन है जिनको कवर करने के लिए भारतीय रेल प्रतिदिन लगभग 13,169 यात्री ट्रेनें चलाता है।