Sell 2 Rupee Coin: दोस्तों कई लोग ऐसे हैं जो पुरानी चीजें रखने और जमा करने के शौकीन होते हैं. वह अपने शौक में चीजें जमा करते हैं, लेकिन आज उन लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी हम लेकर आए हैं. जो लोग पुराने सिक्कों का कलेक्शन रखते हैं उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. उनके सिक्को वाले कलेक्शन में अगर पुराना ₹2 का सिक्का निकल आया तो वह मालामाल बन जाएंगे.
दोस्तों अगर आपके पास पुराना वाला दो का सिक्का है, तो फिर उसके बदले आपको मिलेंगे ₹500000. यह सिक्का एक ऐसा सिक्का है जो बड़ी-बड़ी कंट्रीज में बड़ी-बड़ी एग्जिबिशन में शो किया जाता है. साथ ही साथ इतिहास के दौरान हुई चीजों को दर्शाता है और भारत की करेंसी को बताता है. इसीलिए इस ₹2 के सिक्के की कीमत काफी अधिक है.
₹2 का सिक्का है बहुत खास
दरअसल दोस्तों अगर आपके पास ₹2 का सिक्का है तो इस दो के सिक्के पर कुछ विशेष खूबी होना अनिवार्य है. अगर यह विशेष चीजें आपके पास रखे हुए पुराने वाले दो रुपए के सिक्के पर हैं तो आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता.
आप बता दें आपके इस सिक्के पर ₹2 रुपए हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में लिखे होना चाहिए. इसके अलावा आपका यह सिक्का आज का नहीं बल्कि 90’s का होना चाहिए. यानी इस दौरान का स्टाइलिश हुआ होना चाहिए. अगर इस साल का सिक्का आपके पास है तो अब आप को यह सिखा बना देगा मालामाल.
यहां बेचें अपना ₹2 का सिक्का
सिक्के को बेचने के लिए आपको ऑनलाइन वेबसाइट इबे पर जाना होगा. यहां आप अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन में आप अपना नाम एड्रेस मोबाइल नंबर भर सकते हैं. इसके बाद आपको अपने सिक्के की फोटो अपलोड करनी है. अब फटाफट से लोगों की कॉल आनी आपके पास शुरू हो जायेंगी. लोग आपसे बात करके इसकी कीमत लाखों में दे देंगे.