आपको बतादें की इस साल अप्रैल में घरेलू या़ित्रयों के हवाई सफर का आकड़ा 128.88 लाख यात्रियों तक का रहा. बतादें की पिछले साल इसी समय के दौरान इस आकड़े में तकरीबन 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी को देखा गया है. वहीं इस साल मार्च की तुलना में ये आकड़ा थोड़ा कम नजर आया. मार्च में तकरीबन 128.93 लाख लोगों ने हवाई सफर किया. अगर बात करें पिछलें साल अप्रैल 2022 की तो 105.47 लाख लोगों ने पिछले साल में हवाई सफर किया था.
यात्रियों में हुई बढ़ोतरी
बतादें की नागर विमानन महानिदेशालय ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है घरेलु यात्रियों के हवाई सफर में पिछलें साल के मुकाबलें में काफी बढ़ोतरी को दर्ज किया गया है. पिछलें साल घरेलु यात्रियों की संख्या 352.70 लाख थी जो की इस साल में बढ़कर 503.93 लाख तक हो चुकी है. आपको बतादें की साल के तौर पर इसमें तकरीबन 42.88 प्रतिशत की बढोतरी हुई है. वहीं महीनें के आधार पर इसमें 22.20 की बढोतरी हुई है.
संचालन की बात की जाए तो आपको बतादें की अकासा एयर प्रदर्शन 94 फीसदी तक का रहा.
एयर इंड़िया में ये प्रदर्शन 91.1 फीसदी तक का दर्ज किया गया.
इंड़िगों में ये प्रदर्शन 89.6 प्रतिशत तक का रहा.
एयरएशिया इंडिया 82.9 प्रतिशत तक रहा.
एलायंस एयर 67.9 फीसदी और स्पाइसजेट 69.2 फीसदी तक का प्रदर्शन करते हुए सामने आई.
इसके साथ ही एक खबर ओर सामने आई जिसमें बताया गया है की अगर हवाई सफर यात्राओं में हद से ज्यादा बढ़ोतरी की जाएगी तो इसके लिए एयरलाइन कंपनियों पर कारवाई की जा सकती है. क्योंकि लगातार मंत्रालय में किराए में बढ़ोतरी को लेकर काफी शिकायते दर्ज की जा रही है. जिसके लिए विमानन मंत्रालय से जुडे हुए एक यात्रि ने बताया है की किसी भी यात्री को किराए में बढ़ोतरी के चलते परेशान नही किया जाएगा.