रूस ने वाट्सएप्प पर लगाया 41 लाख रुपये का जुर्माना।

watsapp

अमेरिकी कंपनी मेटा के स्वामित्व वाली व्हाट्सऐप पर रूस की ओर से प्रतिबंधित कंटेंट को प्लेटफॉर्म न हटाने को लेकर 4 मिलियन रूबल का जुर्माना लगाया है। ये जुर्माना मॉस्को कोर्ट द्वारा कंपनी पर लगाया गया है।
रूस की सरकारी न्यूज एजेंसी आरआईए की एक रिपोर्ट में कहा गया कि प्रतिबंधित कटेंट पर अपने प्लेटफॉर्म से हटाने में विफल रहने को लेकर व्हाट्सऐप पर जुर्माना लगाया गया है। मॉस्को कोर्ट में व्हाट्सऐप के खिलाफ केस रूसी नियामक Roskomnadzor की ओर से दायर किया गया था।

व्हाट्सऐप में बदलाव की तैयारी

व्हाट्सऐप अपने एंड्रायइड ऐप के मैसेज मेन्यू में बड़े बदलाव करने जा रहा है। आईओएस में भी बदलाव की तैयारी है। आने वाले नए मेन्यू में पांच विकल्प यूजर्स को दिए जाएंगे। ये डिलीट, फॉरवर्ड, रिप्लाई, कीप और इंफो होगा।
इसके अलावा व्हाट्सऐप पर एडिट मैसेज, डिसअपीयरिंग मैसेज के लिए नए ड्यूरेशन, चैट और ग्रुप के भीतर मैसेज पिन करना, व्यू वन्स ऑडियो फीचर और ऑडियो फीचर्स जैसे नए फीचर्स जल्द यूजर्स को देखने को मिलेंगे।

इन कंपनियों पर हो चुकी है करवाई

रूस की ओर से यूक्रेन में मिलिट्री कैंपेन शुरू किए जाने के बाद अमेरिकी कंपनियों को लेकर सख्त रुख अपनाया जा रहा है। अब तक रूस गूगल, विकिपिडिया और डिस्कॉट पर कार्रवाई कर चुका है।

यूट्यूब वीडियो हटाने से इन्कार

ताजा मामले में गूगल ने कई यूट्यूब वीडियो हटाने से इन्कार कर दिया था। एक वीडियो में एक विदेशी एजेंट रूपी ब्लॉगर बता रहा था कि ‘समलैंगिक दंपती बच्चों को कैसे पालें-पोसें। उसने सेंट पीटर्सबर्ग में समलैंगिक समुदाय के बारे में भी कई बातें कही। इसके पूर्व गूगल की मालिकाना कंपनी अल्फाबेट की रूसी सहयोगी पर रूस ने दिसंबर 2021 में 720 करोड़ रूबल का जुर्माना लगाया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top