आपको बतादें की पूर्वी यूक्रेन के बाखमुट शहर और आस पास के शहरों में एक बार फिर लडाई में तेजी देखी जा रही है. बतादें की रूस की सेना युक्रेन की जमीन को पाना चाहती है. जिसके चलते रूस की सेना युके्रन पर भीषण हमला कर रही है. बाखमुट की ये वहीं जमीन है जिसे रूस ने कुछ समय पहले खो दिया था. जिसको रूस ने काफी लड़ाई के बाद हासिल किया था. युक्रेन की बात करें तो उसका कहना है की रूस की सेना बिना किसी की जान की परवाह किए बगैर बाखमुट में आगे बढ़ रही है. जिसके बाद से रूस की सेना बाखमुट में लगातार हमले के प्रदर्शन कर रही है.
बतादें की रूस और युक्रेन की लड़ाई बाखमुट में पिछले 10 महीनों से लगातार चल रही है. यूक्रेन की रक्षा उप मंत्री हाना मालियार ने इस बात की जानकारी दी है की रूस की सेना बाखमुट के कई इलाकों में आ चुकी है. लेकिन अभी तक उन्होनें पूरे शहर को अपने कब्जें में नही लिया है. आपको बतादें की ये लड़ाई एक एक मीटर की जमीन के लिए की जा रही है.
रूस इस जमीन को वापस पाना चाहता है जिसे रूस ने कुछ चंद दिनों पहले ही खो दिया था. आपको बतादें की रूस की सेना की ओर से लड़ रहे वैगनर ग्रुप के कमांडर ने इस बात का दावा करते हुए कहा है की आने वाले दो दिनों के अंदर वे बाखमुट पर अपना कब्जा जमा लेंगें. वहीं युक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव ने जानकारी देते हुए बताया है की बाखमुट में रूस की सेना को काफी भारी नुकसान उठाना पड़ा है जिसमें की रूस की सेना ने अपने तकरीबन 70,000 स्ैनिकों को खों दिया है. जिसका मतलब है की रूस की सेना के 70 हजार सैनिको को मार दिया गया है या फिर वे बुरी तरह से घायन हो चुके है.