आपको बतादें की हाल ही में निस्सान कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए Magnite Geza मैग्नाइट गेजा की न्यू एडिशन मार्केट में शुक्रवार को लाॅन्च कर दिया है. इसके साथ ही निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने इस कार को काफी न्यू फीचर्स के साथ पेश किया है. अगर आप भी हाल ही में इस कार को खरीदने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है तो चलिए जानते है इस कार के फीचर्स के बारें में ये रही डिटेल्स.
आपको बतादें की इस कार में आपको बेहतरीन ऑडियो और शानदार इन्फोटेनमेंट एक्सपीरियंस देखनें को मिलेगा. इसके साथ ही जानकारी है की इस कार को जापानी थिएटर और उनकी एक्सप्रेसिव म्यूजिकल थीम के जरिए बनाया गया है. जिसके चलते इस कार में आपको बेहतरीन इन्फोटेनमेंट फीचर मिल जाता है. आपको बतादें की निस्सान मैग्नइट कार कीे बुकिंगस को शेरू कर दिया गया है कंपनी कार की कीमतों की घोषणा 26 मई, 2023 में करने वाली है.
फीचर्स
अगर बात करें इस कार के फीचर्स के बारें में तो आपको बतादें की निस्सान कंपनी की इस गाड़ी में आनको दिया जाता है हाई रिजॉल्यूशन 22.86 सेंटीमीटर टचस्क्रीन, प्रीमियम जेबीएल स्पीकर्स, वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एंड्रॉयड कारप्ले, शार्क फिन एंटीना, ट्रेजेक्टरी रियर कैमरा, प्रीमियम बीज कलर सीट अपहोल्स्ट्री और इसके साथ ही एंबिएंट लाइटिंग.
आपको बतादें की हाल ही में निस्सा इंड़िया कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश श्रीवास्तव ने इस जानकारी देते हुए बताया है की ये कार के प्रीमियम कार है जिसमें आपको बेहतरीन सेफ्टी मिलेगी और इसके साथ ही ये कार एक लो.कॉस्ट मैंटेनेंस है. जिसके चलते कंपनी ने मैग्नाइट के बेस्ट एडिशन को लोगों के सामने पेश किया है. ताकि लोगों के बीच में निस्सान की इस कार काी बिक्री को बढ़याय जा सकें.
बतादें की निस्सान कंपनी की इस न्यू कार को ग्लोबल एनसीएपी ने एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी में 4 स्टार दिए गए थे.