एलन मस्क की घोषणा अब ट्विटर पर शेयर कर सकेंगे घंटे तक का वीडियो।

elon musk twiteer

एलन मस्क ने ट्विटर यूजर्स को एक शानदार तोहफा दिया है। अब ट्विटर यूजर्स, प्लेटफॉर्म पर पूरे 2 घंटे का वीडियो अपलोड कर सकेंगे। जी हां, मस्क ने गुरुवार रात इसकी घोषणा की है। मस्क ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। कुछ दिन पहले ही एलन मस्क ने इस बात के संकेत दिए थे कि ट्विटर पर जल्द ही लंबे वीडियो शेयर करने का ऑप्शन मिलेगा।

ट्वीट कर दी जानकारी।

उन्होंने प्लेटफॉर्म पर लिखा “ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स अब 2 घंटे का वीडियो (8GB)! अपलोड कर सकते हैं”। बता दें कि एक नॉन-ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर केवल 140 सेकंड (2 मिनट, 20 सेकंड) तक के वीडियो ही अपलोड कर सकता है। नई सुविधा केवल ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए भुगतान करने वाले ग्राहकों को ही मिलेगी।

लोग दे रहे प्रतिक्रिया।

कई लोगों का यह भी कहना है कि यदि 2 घंटे का ही वीडियो देखना है तो वे ट्विटर पर क्यों देखेंगे। इसके लिए और भी कई प्लेटफॉर्म हैं जिनपर तमाम तरह के वीडियो उपलब्ध हैं। इससे क्रिएटर्स को भी काफी फायदा होगा और उन्हें कमाई करने के लिए एक नया प्लेटफॉर्म मिल गया। जल्द ही वीडियो को मोनेटाइज करने का भी ऑप्शन मिलेगा जिसके बाद क्रिएटर्स की अच्छी-खासी कमाई होगी।

भारत में ब्लू टिक के लिए प्रति माह 900 रुपये।

1 अप्रैल को, एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू बैज के लिए एक सब्सक्रिप्शन शुरू की थी जो पहले मुफ्त में जारी की गई थी। बाद में यह एक पेड सर्विस बन गई जो $8 प्रति माह या $84 सालाना की कीमत लागत पर अकाउंट पर ब्लू टिक मार्क देती है। ब्लू टिक यह बताता है कि आपका अकाउंट ऑथेंटिक है। भारत में मोबाइल पर ट्विटर ब्लू सर्विसेस का उपयोग करने के लिए, यूजर्स को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइसेस के लिए प्रति माह 900 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि वेब पर सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 650 रुपये प्रति माह है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top