खुशखबरी! खुशखबरी! SBI ने शुरू की है अमृत कलश योजना जिसके अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को उनकी बचत पर मिलेगा 7.6 % और आम आदमी को मिलेगा 7.1% का ब्याज। इसके अतिरिक्त SBI कर्मचारियों और पेंशनर्स को इस योजना पर 1% का अतिरिक्त ब्याज भी दिया जाएगा।
अमृत कलश एफडी जमा योजना –
हाल के समय में सभी बैंक एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाकर ग्राहकों को आकर्षित कर रही है जबकि कुछ बैकों ने तो ब्याज को बढ़ाकर 9% तक कर दिया है। अब इस प्रतियोगिता में SBI भी कहां पीछे रहने वाली थी। SBI ने भी 7.6% की दर वाली एफडी योजना शुरू कर दी है। इस योजना के तहत आपको आपका पैसा 400 दिन के लिए जमा करवाना होगा।
अमृत कलश एफडी जमा योजना – आवेदन करने की अंतिम तिथि और कैसे करना होगा आवेदन?
यह जमा योजना 15 फरवरी 2023 से शुरू होकर 31 मार्च 2023 तक ही वैध है। यानी कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप नजदीकी SBI शाखा, SBI इंटरनेट बैंकिंग या SBI YONO ऐप के माध्यम से अमृत कलश जमा योजना हेतु आवेदन कर सकते है।
क्या हैं ब्याज दर –
इस योजना में आम आदमी के लिए 7.1% तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.6% की दर रखी गई है एवं बैंक से जुड़े कर्मचारियों को अतिरिक्त ब्याज भी मिलेगा।
कितना ब्याज आप कमा सकते हैं –
इस योजना की अवधि 400 दिन है। इसमें वरिष्ठ नागरिकों को 1 लाख पर 8600 रूपय का ब्याज तथा आम आदमी को 1 लाख पर 400 दिनों में 8017 रुपए प्रस्तावित किए गए हैं।
किस वर्ग को करना चाहिए आवेदन ?
SBI की यह योजना 1 लाख पर डाक घर की 1 साल की जमा योजना से बेहतर है इसलिए जो लोग 1 साल तक के कम समय के लिए निवेश करना चाहते है उनके लिए यह विकल्प बेहतरीन है।