Volkswagen Tiguan हुई लॉन्च। फ़ीचर्स हुए पहले से बेहतर।

Volkswagen Tiguan

फॉक्सवैगन इंडिया ने अपडेटेड टिगुआन एसयूवी को एडवांस्ड फीचर्स के साथ पेश किया है. 2023 फॉक्सवैगन टिगुआन को भारत में 34.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया है।

Volkswagen Tiguan 2023 में मिलेंगे ये फीचर्स

अब इस एसयूवी में वायरलेस मोबाइल चार्जिंग फीचर को जोड़ा गया है. इसके अलावा कार में पार्क असिस्ट या लेवल 1 ADAS सिस्टम दिया गया है जो पर्सनल पार्किंग अटेंडेंट की तरह आप लोगों की मदद करेगा. यही नहीं, इस कार का इंजन भी नए RDE नॉर्म्स के साथ कम्पैटिबल है।

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो Tiguan में अब ग्राहकों को रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट, EDL, एंटी स्लिप रेगुलेशन, एक्टिव TPMS, इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल, ड्राइवर अलर्ट सिस्टम, थ्री प्वाइंट सीट बेल्ट आदि नए फीचर्स अब इस कार में देखने को मिलेंगे।

कीमत और इंजन डिटेल्स

इस कार के अपडेटेड मॉडल की कीमत 34 लाख 69 हजार (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, इसका मतलब अब ये कार पहले की तुलना में 50 हजार रुपये महंगी हो गई है. Tiguan SUV में 2.0 लीटर का TSI इंजन मिलेगा जो 7 स्पीड DSG 4MOTION ट्रांसमिशन के साथ आएगा. इस कार को आप अपने घर के नजदीकी Volkswagen शोरूम जाकर खरीद सकते हैं.

नए फ़ीचर्स के साथ बेहतर हुई Tiguan SUV

एसयूवी को नया इंटीरियर कलर दिया गया है। इसमें ड्यूल टोन स्टॉर्म ग्रे इंटीरियर के साथ ही वायरलैस चार्जर, एलईडी मैट्रिक्स लाइट्स, पैनोरमिक सनरुफ, 20.32 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जैस्टर कंट्रोल, एडवांस रिवर्स कैमरा, 615 लीटर का बूट स्पेस, एंबिएंट लाइट्स, टच एंड स्लाइड एसी कंट्रोल्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top