दिग्गज कारोबारी और हिंदुजा भाइयों में सबसे बड़े एसपी हिंदुजा का बुधवार को निधन हो गया। वे 87 वर्ष के थे। परिवार के प्रवक्ता ने इसके बारे में जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि हिंदुजा समूह के अध्यक्ष एसपी हिंदुजा ने लंदन में आखिरी सांस ली। वे बीते काफी समय से बीमार चल रहे थे।
हिंदुजा फैमिली के प्रवक्ता का बयान
श्रीचंद परमानंद हिंदुजा पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. प्रवक्ता ने कहा, “गोपीचंद, प्रकाश और अशोक हिंदुजा समेत समस्त हिंदुजा परिवार बड़े दुख के साथ सूचित कर रहा है कि परिवार के मुखिया एवं हिंदुजा समूह के चेयरमैन एस पी हिंदुजा का निधन हो गया है.”
ब्रिटेन की नागरिकता ली थी
बता दें कि भारतीय मूल के श्रीचंद परमानंद हिंदुजा ने बाद में ब्रिटेन की नागरिकता ले ली थी और वह लंदन में ही रहते थे. एस.पी. हिंदुजा की बेटियों ने अपने पिता को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “उनको उनके काम और परोपकार के जरिए भारतीय संस्कृति को वैश्विक मंच पर लाने में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा.”
बंटवारे पर कहते थे- सब कुछ सबका, कुछ भी किसी का नहीं
एसपी हिंदुजा चार भाइयों में सबसे बड़े थे। जब परिवार का विस्तार हुआ और बिजनेस की कमान तीसरी पीढ़ी के पास पहुंची, तो ग्रुप में बंटवारे की बात भी उठी। हालांकि, एसपी के सामने जब भी 109 साल पुराने हिंदुजा समूह में हिस्सेदारी की बात आती थी तो वे कहते थे, ‘यहां सब कुछ सबका है और कुछ भी किसी का नहीं।’