जैसा की हम सब जानते है की हमारें देश में बिना किसी मसालें के कोई भी खाना अधूरा है. आपको बतादें की मसालें सिर्फ हमारें बेहतर स्वाद के लिए ही नही डालें जाते है बल्कि इनमें हमारी अच्छी सेहत का भी राज छूपा हुआ है. ऐसे बहुत से मसालें मार्केट में मौजुद है. जिससे आपके शरीर को काफी ज्यादा फायदे भी हो सकते है. कुछ मसालें ऐसे भी होते है जिनका सेवन गर्मियों के मौसम में अहम तौर पर किया जाता है साथ ही इनसे हमारें शरीर में काफी फायदे भी होते है. कयोंकि इन मसालों में औषधी के गुण पाए जाते है. जिसकी मदद से आपका पाचन तंत्र काफी अच्छा हो जाता है. इसके साथ ही इन मसालों से आपके शरीर में इम्यूनिटी को भी बेहतर करते है.
आपको बतादें की गर्मियों के मौसम में कुछ मसालें आपको अंगों की सूजन को भी ठीक करते है. ये मसालें आपको गर्मियों में होने वाली बिमारियों से भी बचाते है. तेज धूप और गर्मियों में बाहर जाने से हमें कई तरीके की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में ये मसालें हमारी काफी मदद करते है. इतना ही नही ये मसालें बदहजमी, ब्लोटिंग और इसके साथ ही गैस जैसी परेशानियों को ठीक करने में हमारी मदद करते है.
जीरा
आपको बतादे की मसालें में थर्मोजेनिक गुण पाए जाते है. ये हमारें शरीर में पाचन क्रिया को बेहतर करता है. इसके साथ ही हमारें शरीर का तापमान सही रखनें में भी जीरा हमारी काफी मदद करता है.
सौंफ
बतादें की बहुत ही कम लोग इस बात को जानते है की सौंफ से हमारे शरीर का तापमान ठंडा रखनें में मदद मिलती है. सौंफ हमारें शरीर की गरमाहट को भी कम करती है. इसके साथ ही इसमें विटामिन.सी और क्वेरसेटिन जैसे एंटीऑक्सिडेंट्स भी पाए जाते है. जो शरीर पर आई सूजन को कम करने में कारगर होते है.
पुदीना
आपको बतादें की पुदीनें में मेंथाॅल पाया जाता है. जो आपको मीठा और तीखा स्वाद देता है. क्योंकि ये एक एरोमैटिक कम्पाउंड है. ये आपके शरीर में त्वचा पर रिसेप्टर्स को ट्रिगर कर आपको ठंडक का एहसास कराता है. जिसके चलते आप काफी ज्यादा फ्रेश महसूस करते है.