जैसा की हम सब देख सकते है आज के समय में मौसम कितनी तेजी से बदल रहा है. देश के अलग अलग हिस्सों में आंधी तूफान का मौसम देखने को मिल रहा है. ऐसे में जरूरी है की लोग अपनी और अपने से जुड़ी चीजों का ख्याल रखें. आज हम यहां आपको बताएगें की कैसे आप अपनी गाड़ी को आंधी और तूफान से सुरक्षित रख सकते है. तो चलिए जानते है.
अपनी कार को सही जगह पर करें पार्क
अपनी गाड़ी को सुरक्षित रखना चाहते है तो इसके लिए जरूरी है की आप अपनी कार को किसी सुरक्षित जगह पर पार्क करें. आंधी और तूफान से अपनी कार की रक्षा करने के लिए आप उसे एक ढके हुए क्षेत्र जैसे गैरेज में ही पार्क करें. जरूरी है की आप अपनी कार को बिजली के खंभों और बड़े पेड़ों से दूर ही किसी गैराज के अंदर पार्क करें. इससे आपकी कार ज्यादा सुरक्षित रहेगी.
हजार्ड लैंप का करें इस्तेमाल
अगर आप भारी बारिश या फिर तूफान में किसी भी सड़क के किनारें गाड़ी को पार्क कर रहे है इसके लिए से जरूरी है की आप अपनी गाड़ी के हजार्ड लैंप का इस्तेमाल करें. इससे आपकी गाड़ी को दूर से ही पहचान लिया जाएगा. आपको बतादें की बारिश और तूफान में विजिबिलिटी काफी हद तक कम हो जाती है जिससे हादसों का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में आप अपनी कार के हजार्ड लैंप के इस्तेमाल से अपने और अपनी गाड़ी को बचा सकते है.
बाढ़ संभावित क्षेत्रों से रहे दूर
भारी बारिश या फिर तूफान में निचले इलाकों और अंडरपास जैसे बाढ़ संभावित क्षेत्रों से जितना हो सके दूर रहें. क्योंकि ऐसे में बाढ़ के आनें से आपकी कार के इंजन को कांफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. जिसके कारण आपका इंजन खराब भी हो सकता है और आप उसी जगह पर फस कर भी रह सकते है.