Hero Bike : ऑटो सेक्टर में अगर टू व्हीलर निर्माता बाइक कंपनियों की बात करें तो इसमें आपको कई सर बेहतरीन और शानदार बाइक्स मिल जाएंगी. लेकिन सबसे ज्यादा बिकने वाली अगर कोई बाइक है तो वो हीरो की ही बाइक है.
लगातार हीरो की बाइक अच्छी सेल्स के पायदान पर जमी हुई है. अपनी लगातार सेल्स में बढ़त को देखते हुए अब हीरो ने अपनी नई हीरो बाइक लॉन्च कर डाली है. हीरो ने अबकी बार Hero Splendor XTEC Bike के नाम से अपनी नई फीचर्स और नए लुक वाली बाइक को पेश किया है.
अबकी बार हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी इस न्यू बाइक हीरो स्प्लेंडर XTEC को न्यू फीचर्स और न्यू इंजन के साथ अपडेट किया है. आइए जानते है इस हीरो की Hero Splendor XTEC के बारे में पूरी जानकारी पूरे विस्तार से. साथ ही साथ इसके इंजन के बारे में भी जानते है.
Hero Splendor Xtec Bike In Details
Hero की इस बाइक की कीमत की बात करें तो इस बाइक की कीमत लगभग 83,368 रूपये से शुरू है. जो की इसकी एक्स शोरूम कीमत है. ऑन रोड होने के बाद इसकी कीमत और भी बढ़ जाती है. ये कीमत इसकी दिल्ली की कीमत है.
Hero Splendor Xtec Bike Features & Specifications
फीचर के मामले में इस बाइक के अंदर आपको कई सारे लेटेस्ट और न्यू फीचर्स मिलने वाले है. इसमें आपको डिजिटल फीचर्स के तौर पर डिजिटल मीटर, डिजीटल कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट आदि. जैसे तमाम डिजिटल फीचर्स दिए जा रहें है.
Hero Splendor Xtec Engine
अब बात आती है इस बाइक के दमदार और सॉलिड इंजन की तो इसमें आपको 124.7 सीसी वाला सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलने वाला है. जो कि 10.7bhp की पावर और 10.6Nm का टॉर्क करने में सक्षम है. पहले के मुकाबले ये बाइक आपको ज्यादा माइलेज देने वाली है. साथ ही साथ इसका लुक भी मोडिफाइड किया गया है.