क्या आप भी आज तक अपना वहीं पुराना लेमिलेट आधार कार्ड इस्तेमाल करते है. बहुत सी बार ऐसा देखा गया है की हमारा आधार कार्ड जेब या फिर पर्स में रखा हुआ फट जाता है या फिर मुड जाता है. जिसकी वजह से काफी परेशानी होती है. अगर आप भी ऐसी ही किसी दिक्कत को झेल रहे है तो टेंशन नही लिजिए क्योंकि यहां हम आपकेा बताए एक ऐसी जानकारी के बारें में जिसमें आप मात्र 50 रूपये से एक क्रडिट कार्ड जैसा आधार कार्ड बनवा सकते है
आपको बतादे की भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानि (UIDAI) ने हाल ही में लोगों के लिए एक सहुलियत उपलब्ध कराई है जिसकी मदद से आप अपने घर में बैठे हुए ही PVC आधार कार्ड को बनवा सकते है. बतादें की पीवीसी आधार कार्ड ना तो पानी से गल सकता है ना ही फट सकता है. ये एक ऐसा आधार कार्ड है जो काफी लंबा चलेगा. इसके साथ ही आपकेा बतादें की इस आधार कार्ड को आप महज 50 रूपये के कम खर्च में भी बनवा सकते है.
आज के जमाने में आधार कार्ड हमारी पहचान का एकलौता गवाह बन गया है. सभी चिजों में अब हमें आधार कार्ड की जरूरत होती है ऐेसे में जरूरी है की हमारा आधार कार्ड सहीं हो. बैंक अकाउंट खुलवाने के लेकर तमाम चिजों के लिए हमें अब आधार कार्ड की जरूरत होती है. इसके साथ ही जब हमें किसी भी सरकारी योजना का लुत्फ उठाना होता है तो हमें अपने आधार की काफी जरूरत होती है. आधार कार्ड के बिना आपको बहुत से कामों में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसके लिए जरूरी है की आप एक पीवीसी आधार कार्ड जरूर बनवालें. क्योंकि ये आधार कार्ड क्रेडिट कार्ड के जितना मजबूत होता है. और आसानी से आपके जेब या फिर वाॅलेट में भी फिट हो जाएगा.