आपको बतादें की भारत में स्टार्टअप बिजनेस के लिए एक काफी बेहतरीन माहौल है. आज हम यहां आपको बताने जा रहे है एक ऐसे ही यूवक की कहानी के बारें मे जिसनें मात्र ट्रेडिशनल ग्रेजुएशन के बाद महज 5 पांच सालों में 600 करोंड़ रूपये का बिजनेस तैयार कर लिया. हम बात कर रहे है सागर गुप्ता की जो की एक्का इलेक्ट्राॅनिक्स के डायरेक्टर है. आपको बतादें की सागर ने अपनी बीकाॅम की पढ़ाई को पूरा करने के बाद किसी भी नौकरी की तलाश नही की. बल्कि उन्होनें अपना खुदका एक बड़ा कारोंबार शुरू कर दिया. और आज के समय में सागर हजारों लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रहे है. आपको बतादें की युवा बिजनेस मैन सागर गुप्ता ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम काॅलेज अपनी बीकाॅम की पढ़ाई को पूरा किया. जिसको पूरा करने के बाद सागर ने अपने बिजनेस को खड़ा किया. आपको बतादें की सागर की उम्र महज 22 साल की है. इसके साथ ही आपको बतादें की अपनी पढाई को पूरा करने के एक साल बाद सागर ने अपने पिता के साथ मिलकर इस बिजनेस की शुरू आत की थी. सागर की कंपनी के प्रोडक्ट लगभग 100 से भी ज्यादा कंपनियों में सप्लाई किए जाते है.
कैसे शुरू किया था कारोबार?
बतादें की सागर गुप्ता का सपना था की वे एक सीए बनें. लेकिन अपनर बीकाॅम की पढ़ाई को पूरा करने के बाद उन्होनें अपने खुदके बिजनेस की शुरूआत की. साल 2018 में उन्होंनें अपनी कंपनी की शुरूआत की जिसमें उन्होनें सैमसंग, तोशिबा और सोनी जैसी बड़ी कंपनियों के लिए काॅन्टैक्य और जरूरी प्रोडक्ट बनाने शुरू किए. आपको बतादे ंकी ये मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी आपको हरियाणा से लेकर सोनीपत तक मिल जाएगी. इसके साथ ही कंपनी के 3 अधिक फैसिलिटी सेल्स और प्रोडक्शन भी मौजुद है जो नोएडा, गन्नौर और नासिक में है.