आपको बतादें की दुनिया में सबसे ज्यादा बुजुर्ग व्यक्ति जापान में पाए जाते है. इसके साथ ही आपको बतादें की जापान में रहने वाले 32 वर्षिय यूवक शुनसाकु सगामी. बतादें की पूरी दुनिया में एआई से लोगों के करोड़पति और अरबपति बनने की खबर सुनने में आ रही है. ऐसी ही एक कहानी जापान से भी हमारे ंसामने आ रही है. आपको बतादें की शुनसाकु ने एआई के इस्तेमाल से 950 मिलियन डाॅलर की संपत्ति को तैयार कर लिया है.
ऐसे किया था काम
बतादें की शुनसाकु ने मशीन और तकनीक की मदद से इसके साथ एआई और डेटबेस का इस्तेमाल करते हुए बहुत छोटभ् कंपनियों से रिटायर होने वाले लोगोें को अपनी फर्म में लगाया जहां उन्हें रिचर्स का काम करना होता था.
बढ़ी कंपनी की वैल्यू
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक एमएंडए रिसर्च इंस्टीट्यूट होल्डिंग्स के टोक्यो की लिस्ट में शामिल होने के बाद से ही शुनसाकु ने 950 मिलियन डाॅलर की संपत्ति को बनाकर तैयार कर लिया.
आपको बतादें कइी जापान एक ऐसा देश है जहां दुनिया के सबसे ज्यादा बुजुर्ग पाए जाते है. जिसके चलते बहुत सी कंपनियों के मालिकों को उनको उत्तरअधिकारी नही मिल पाता. ऐसे में शुनसाकु के साथ भी ऐसा ही हुआ. उनके पिता रियल स्टेट काूे बिजनेस करते थे जिसमें उन्हें कोई उत्तरअधिकारी ना मिलने की वजह से बंद करना पड़ा. इसके साथ ही आपको बतादें की जापान जैसे बड़े देश में 620,000 लाभदायक फर्म इस कारण से जल्द ही बंद हो जाएगें की उनके पास कोई उत्तरअधिकारी नही है. वहीं साल 2025 तक यहां पर 2.5 लाख छोटी छोटी फर्म ही मौजुद होगी जिनके मालिकों की उम्र 70 साल से ज्यादा की है. बताया जा रहा है आने वाले भविष्य में जापान में तकरीबन 6.5 मिलियन नौकरी भी खतरे में है.