पीएम नरेंद्र मोदी अगले महीने अमेरिका की राजकीय यात्रा पर होंगे पीएम मोदी का ये पहला आधिकारिक अमेरिका दौरा होगा. इससे पहले पीएम मोदी छह बार अमेरिका की यात्रा कर चुके हैं लेकिन, ज्यादातर बार वह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र की सालाना बैठक में हिस्सा लेने या दूसरे बहुराष्ट्रीय फोरम में हिस्सा लेने के लिए जाते हैं. पीएम मोदी ने आखिरी बार साल 2021 में अमेरिका का दौरा किया था. आपको बता दें कि साल 2015 गणतंत्र दिवस के मौके पर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे.
अमेरिका के राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाइस और भारतीय विदेश मंत्रालय ने बुधवार को इस यात्रा की पुष्टि कर दी है। 22 जून, 2023 को राष्ट्रपति जो बाइडेन व उनकी पत्नी जिल बाइडेन ने मोदी की आगवानी में रात्रि भोजन का आयोजन किया है।इस भोज में दोनों तरफ की सरकारों के प्रमुख प्रतिनिधियों के साथ ही कारोबार जगत और अमेरिका के प्रमुख राजनेताओं के हिस्सा लेने की संभावना है। यात्रा की तैयारियों से जुड़े जानकार अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा के कार्यक्रम पर अभी काम किया जा रहा है. संभावना है कि उनकी यात्रा 21 जून से शुरू हो सकती है और चार दिनों की अवधि की हो सकती है.
दोनों नेता भारत और अमेरिका के बीच शैक्षिक आदान-प्रदान और लोगों से लोगों के बीच संबंधों को और विस्तार देने के तरीकों पर चर्चा करेंगे, साथ ही जलवायु परिवर्तन से लेकर कार्यबल विकास और स्वास्थ्य सुरक्षा जैसी आम चुनौतियों का सामना करने के लिए मिलकर काम करेंगे।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव के. जीन पियरे ने एक बयान जारी करके यात्रा की घोषणा की. बयान में कहा गया, ‘‘ आगामी यात्रा अमेरिका तथा भारत के बीच गहरी एवं नजदीकी साझेदारी को और बढ़ाएगी, साथ ही अमेरिकियों और भारतीयों को जोड़ने वाले गर्मजोशी भरे संबंधों को भी मजबूत करेगी.’’
उन्होंने कहा कि दोनों नेता शिक्षा के क्षेत्र तथा लोगों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा करेंगे.