दुनिया भर में WhatsApp के करोड़ो यूजर्स है. बेहतर चैटिंग एक्सपीरिएंस के लिए WhatsApp लगातार बेहतर फीचर्स को पेश करता है. इसके साथ ही आपको बतादें की WhatsApp अपने यूजर्स के लिए उनकी सुरक्षा और सिक्योरिटी का पूरा ख्याल रखता है. हाल ही में WhatsApp ने अपने ग्राहकों के लिए एक बेहतर प्राइवेसी फीचर को पेश किया है. आपको बतादें की इस न्यू फीचर के लरिए यूजर्स अपनी किसी भी चैट को लाॅक कर सकते है. एक बार चैट को लाॅक करने के बाद से यूजर उस चैट को नही खोल सकता है इसके साथ ही चैट से जुड़े मैसेज भी आपको दिखाई नही देगें. इसके साथ ही नोटिफिकेशन में लॉक मैसेज का कंटेट भी शो नही होगा. अगर यूजर को लाॅक चैट देखनी है तो इसके लिए उसे चैट पर लबे पासवर्ड को खोलने के लिए पासवर्ड या फिर कफाददक डाल सकते है.
इसके साथ ही आपको बतादें की व्ने अपने एक ब्लाॅग के जरिए इस बात की जानकारी देते हुए बताया था की उन्होनें अपने यूजर्स की चैट को प्राइवेट और सिक्योर रखने के लिए जल्द ही एक फीचर का लाॅन्च करने वाले है. इस फीचर के दौरान यूजर्स को अपनी चैट को ज्यादा से ज्यादा सिक्योर रखनें में मदद मिलेगी.
कैसे काम करता है ये नया फीचर?
आपको बतादें की जब आप अपनी किसी भी चैट को लाॅक करते है तो वो थ्रेड इनबाॅक्स से बाहर हो जाएगा. इसके बाद से आपकी चैट को फोल्डर्स में कही छिपा दिया जाएगा. अगर आप इस चैट को खोलना चाहते है तो इसपर लगे पासवर्ड को खोलना होगा. जिसके लिए आपको पासवर्ड एंटर करना होगा. या फिर अपने फिंगरप्रिंट के जरिए इस पासवर्ड को खोला जा सकता है. आपको बतादें की इस चैट को लाॅक करने के बाद आपको इस चैट से जुड़े मैसेज नही दिखाए देगें और ना ही इससे जुड़े नोटिफिकेशन आपको कटेंट में शो होगी.