आपको बतादें की इस साल अप्रैल में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर रिटेल सेल्स पहले नंबर पर नजर आई. अप्रैल में ओला कंपनी की 21882 इलेक्ट्रिक टू व्हीलर यूनिट्स मार्केट में बेची गई है. इसके साथ ही आपको बतादें की पिछले साल अप्रैल के महीनें में ओला कंपनी ने 12708 यूनिट इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की बिक्री की थी. जिसके बाद से इस साल का अंका काफी ज्यादा है. इस बेस पर कंपनी की बिक्री में तकरीबन 72.19 फीसदी तक का फायदा हुआ है. मार्च के महीनें में भी ओला कंपनी की शानदार डिमांड मार्केट में देखने को मिली. जिसके दौरान कंपनी ने 21274 यूनिट की बिक्री की है.
TVS Electric Two Wheeler
इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की बिक्री के मामलें में इस दूसरे नंबर पर टीवीएस TVS (Electric Two Wheeler) कंपनी को देखा जा सकता है. अप्रैल 2023 में टीवीएस कंपनी की तकरीबन 8726 यूनिट को बेचा गया है. वहीं नजर डाले अगर साल 2022 के आकड़ों पर तो ये बिक्री 1498 यूनिट कील रही थी. जिसमें कपंनी ने साल दर साल में 482.51 फीसदी की ग्रोथ को दर्ज किया है. वहीं मार्च में टीवीएस कंपनी ने तकरीबन 16768 यूनिट की बिक्री की है. जिसमें की कंपनी ने 47.96 फ़ीसदी की गिरावट को देखा.
Ampere
तीसरे नंबर पर बिक्री के मामले में एम्पेयर कंपनी देखने को मिल रही है. जिसने साल 2023 अप्रैल के महीनें में तकरीबन 8318 यूनिट की बिक्री की है. वहीं साल 2022 के आंकड़ों की बात की जाए तो पिछले साल कंपनी की बिक्री 6540 यूनिट की दर्ज की गई थी. इस साल मार्च के महीनें में कंपनी ने 9334 यूनिट की बिक्री को दर्ज किया है जिसके मुताबिक कंपनी की महीने दर महीनें की बिक्री में 10.88 फ़ीसदी दर की गिरपावट हुई है.
Ather
इसके बाद चैथे नंबर पर बिक्री के मामलें में एथर कंपनी है. बतादें की कंपनी ने सल 2023 के अप्रैल महीनें में 7746 यूनिट की बिक्री को दर्ज किया है. वहीं मार्च के महीनें का आकड़ा 12076 यूनिट का रहा है. पिछले साल 2022 अप्रैल में कंपनी ने 2451 यूनिट की बिक्री की. जिसमें साल के आधार पर कंपनी ने 216.03 फीसदी की ग्रोथ देखी है.