भारत में गाड़ियों का बिजनेस दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में सड़को और रोड़ पर भी कारों की संख्या में इजाफा हो रहा है. गाड़ियों की खरीद और बिक्री रोजाना बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में रोड और सड़को पर होने वाली दुर्घटनाओं में भी बढ़ोतरी हो रही है. आज के दौर में ये बेहद जरूरी है की आप जो भी कार खरीदें वो आपके लिए सेफ हो. आज यहां हम आपको बताएगें कुछ सस्ती कीमत में ऐसी कारों के बारें में जिनमें आपको ESC का बेस्ट फीचर दिया जाता है. इसके साथ ही इन कारों की कीमत 10 लाख रूपये तक की है. तो चलिए जानते है.
क्या होता है ESC?
आपको बतादें की ESC (Electronic Stability Control) ये कार से जुड़ा हुआ एक सेफ्टी फीचर है. जो कार चालक को ड्राइविंग के दौरान काफी मदद करता है. गाड़ी को मोड़ने, ब्रेक लगाने और अचानक से स्किडिंग करे रोकने में ये फीचर काफी कारगर होता है. से कार के व्हीलस को रोकने में मदद करता है. जिससे की ड्राइवर कार पर अपना बैलेंस बना पाए. इसके साथ ही आपको बतादें की इस फीचर को काफी सारे नामों से जाना जाता है जैसे ESP (Electronic Stability Programme), VSA (Vehicle Stability Assist), VDC (Vehicle Dynamic Control) और DSC (Dynamic Stability Control) .
Maruti Swift
आपको बतादें की मारूति कंपनी की ये कार लोगों में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों में से एक है. ये कार आपको ESC के फीचर के साथ् उपलब्ध कराई जाती है इस कार में आपको फ्रंट में डुअल एयरबैग दिए जाते है, हिल होल्ड कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर भी मिल जाता है. इसके साथ ही आपको बतादें की जल्द ही कंपनी अपने इस सेफ्टी फीचर को स्टैंडर्ड तौर पर इस कार में पेश करेगी. मार्केट में मारूति की इस कार की कीमत तकरीबन 6 लाख रूपये से लेकर 8.98 लाख रूपये तक की है.
Nissan Magnite
बतादें की Nissan Magnite के सभी वेरिएंट में आपको ESC का सेफ्टी फीचर दिया जाता है. इसके साथ ही इस कार में आपको हिल.स्टार्ट असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए जाते है. अगर आप इस कार को खरीदना चाहते है तो आपको बतादें की मार्केट में इस कार की कीमत तकरीबन 6 लाख ये 10.94 लाख रूपये तक की है.