इंदौर में भूकंप के झटके महसूस किये गए। 3.0 की तीव्रता के भूकंप की सुचना ।

earthquake 1512577062

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भूकंप के झटके महसूस किये गए है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया है कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई है. भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी।

जिन लोगो ने भूकम्प के यह झटके महसूस किए उन्होंने बताया कि अचानक घरों के सामान हिलने लगे. घर में रखे बेड कंपन कर रहे थे. फिर पता तला कि भूकंप आया है. हालांकि, यह कुछ ही देर में सबकुछ सामान्य हो गया। किसी भी प्रकार की कोई जनहानि इसमें नहीं हुई है।

तीव्रता 3.0 के भूकंप का मतलब

यह तीव्रता में सामन्य तरीके से धरती हिलने का एहसास होता है। 3 से 3.9 तीव्रता के भूकंप में कोई तेज रफ्तार गाड़ी आपके बगल से गुजर जाए, ऐसा असर होता है। सबसे तेज़ 8 से 8.9 और इससे ज्यादा की तीव्रता वाले भूकंप होते है। जिसमे बड़ी इमारतें और पुल धाराशायी हो जाते हैं। 9 से ज्यादा की तीव्रता सबसे खतरनाक भूकंप की होती है।

भूकंप का कारण

पृथ्वी की क्रस्ट में पृथ्वी के चारों ओर कई बड़े और छोटे टेक्टोनिक प्लेट होते हैं। मुख्य भूकंप, विवर्तनिक प्लेटों के टकराने वाले बेल्ट में आते हैं और इन प्लेटों की सीमाएं एक अधिकेन्द्र के रूप में कार्य करती हैं। कई बार ये प्लेट्स आपस में टकराती और ज्यादा दबाव पड़ने से ये प्लेट्स टूटने भी लगती है। ऐसे में नीचे उत्पन्न हुई उर्जा बाहर निकलने का रास्‍ता खोजती है और जब इससे डिस्‍टर्बेंस बनता है तो भूकंप आता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top