Sapna Chaudhary: हरियाणवी डांसर की आज इस खबर में हम बात करेंगे. हरियाणवी डांसर की बात हो रही है और सपना चौधरी का नाम ना ये ऐसा तो हो नहीं सकता. हरियाणवी डांसर को पहचान दिलवाने वाली डांसर सपना चौधरी आज किसी भी इंट्रो की मोहताज नहीं रही है. आज के समय में ऐसी कई डांसर है जो अपने हरियाणवी डांस के जरिए लोगों के दिलों पर राज कर रही है. लेकिन इसी सबके बीच सपना का हौसला और जलवा कम नहीं है.
आज भी सपना चौधरी के कई सारे पुराने डांस वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसे वायरल हो रहें है कि जैसे नए हो. हर एक वीडियो में सपना इतना गजब और जबरदस्त डांस करती है कि लोग बस सपना को ही देखने लग जाते है.
अबकी बार सपना का एक कई साल पुराना वीडियो पूरी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो की धूम हर जगह मची हुई है. सपना इस डांस से सभी के दिलों पर जादू करती दिखाई दे रही है.
Viral हो रहें डांस में सपना इतना हॉट और इतने उछल उछलकर डांस कर रही है कि पूरे स्टेज पर लोग उनको देख घायल हो रहें है. सपना के इस डांस को देख आस पास मौजूदा भीड़ उनके डांस के खूब मजे ले रही है. साथ ही साथ उनके डांस को खूब एंजॉय भी कर रही है. पब्लिक को देख आप खुद अंदाजा लगा सकते है कि लोग आज भी सपना के लिए इतने दीवाने और पागल है.
आप भी सपना चौधरी के इस वाले डांस वीडियो को देखेंगे तो उनकी डांस की तारीफ करने लग जाएंगे. सपना के डांस को जिसने भी देखा वो सपना की अदाओं और उनके कातिल अंदाज पर फिदा हो गया. आप भी सपना के इस डांस को एक बार देख लेंगे तो बार बार देखना पसंद करेंगे.