फूड डिलीवरी और कैब पर डिस्काउंट अब हुई पुरानी बात, बोले निखिल कामत

nikhil

आप सभी को बतादें की कुछ समय से ही स्टार्टअप को फंडिंग के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. जो की औपचारिक तौर अब शुरू हो चुका है. ब्रोकरेज फर्म जीरोधा के को.फाउंडर निखिल कामत ने हाल ही में कहा की अब लोगों को फूड डिलीवरी और कैब पर डिस्काउंट को भूल जाना चाहिए. अगर उनके मुताबिक बात को समझा जाए तो इसका मतलब है की अब सभी चीजों पर महंगाई बढ़ने वाली है और डिस्काउंट को हटाया जा रहा है. चलिए जानते है ये पूरी खबर.

आपको बतादें की हाल हली में निखिल कामत ने इस बात को लेकर अपने आॅफिशयल ट्विटर हैंडल पर ट्विट करते हुए ये कहा है की जिसमें उन्होनें एक ग्राफकी भी पेशकश की है. उन्होनें बताया है की अब लोगों को डिस्काउंट के बारें में भूलने की जरूरत है जिसे भी स्टार्टअप की फंडिंग को लेकी डाउट है वो एक बार बंगलुरू की यात्रा पर जाए.

आपको बतादें की निखिल कामत ने अपने ट्विटर पर चार ग्राफिकल रिप्रेजेंटशन को भी पोस्ट किया है. जिसमें काफी चीजों के बारें में खबर सामने आ रही है. बतादें की ब्रेन एंड कंपनी की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है की साल 2022 जून से में लगातार गिरावट को देखा जा रहा है. बतादें की जून 2022 में स्टार्टअप्स को लगभग 340 करोड़ डाॅलर का फंड मिला था. जिसके बाद से इसमें लगातार गिरावट देखी गई है और अब से गिरकर 98 करोड़ डाॅलर तक गिर चुका है.

की एक रिपोर्ट से ये बात सामने आई है की फंडिंग में लगातार गिरापट को देखा जा रहा है मार्च तिमाही में साल के बेस पर स्टार्ट अप्स में निवेश में तकरीबन 75 फीसदी की गिरावट को दर्ज किया गया. वहीं इसदी समय में फंडिंग राउंड में 816 से ये गिरकर 301 पर पहुंच गया. आपको बतादें की रूस और यूक्र्रेन के बीच की जंग, ब्याज दरों में हुई बढ़ोतरी और इसके साथ ही सप्लाई चेन में दिक्कत इसके कारण हो सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top