आपको बतादें की हाल ही में Buyju’s ने अमेरिका की इनवेस्टमेंट फर्म डेविडसन केम्पनर से 25 करोड़ डाॅलर तक की भारी फंडिंग को जुटाया है. बताया जा रहा है की Buyjusको इस फंडिंग की काफी ज्यादा जरूरत थी. इसके साथ ही आपको बतादें की ये कंपनी दुनिया की सबसे वैल्यूएबल एडटेक कंपनियों में से एक है. बताया जा रहा है की बायजूस अमेरिका के इनवेस्टमेंट फर्म डेविडसन केम्पनर और अन्य मिडिल ईस्ट की कुछ कंपनियों से लगभग 1 अरब डाॅलर तक की फंडिंग को जुटाने की कोशिश में लगा हुआ है.
दुनिया की सबसे मुल्यावान कंपनी बायजूस ने अमेरिका की इनवेस्टमेंट फर्म डेविडसन केम्पनर से 25 करोड़ डाॅलर तक की भारी फंडिंग को जुटाया है. दरअसलश् आपको बतादें की कंपनी को इस फंड की काफी जरूरत थी. इसके साथ ही कंपनी अमेरिका के अन्य और मिडल ईस्अ की कुछ कंपनियों से 1 अरब डाॅलर तक की फंडिंग की योजना बना रहा है. आपको बतादें की बायजूस स्ट्रकचर्ड इंस्ट्रूमेंट की मदद से 1 अरब 30 करोड़ डाॅलर तक की फंडिंग रेस करने के तैयारी कर रहा है. इसके साथ ही पता चला है की बायजूस ये रकम 22 करोड़ डाॅलर के वैल्यूएशन के जरिए जुटाने जा रहा है.
आपको बतादें की स्ट्रकचर्ड इंस्ट्रूमेंट ऐसे प्रोडेक्ट होते है जो की शेयरों पर बेस्ड होते है. जो की मार्केट से लिंक होते है. आईपीओ के समय में इन्हें शेयर में बदला जा सकता है. बतादें की बायजूस का ये फंडिंग राउंड आने वाले एक महीनें में पुरा होने के चांस है. इस फंडिंग से ये बात साबित हो जाती है की बायजूस के सीईओ बायजू रवींद्रेन पर निवेशकों का भरोा कितना ज्यादा कायम है. क्योंकि हाल ही में बायजूस के आॅफिसों पर छापे मारी के बाद कंपनी के कारोबारी तरीकों पर सवाल खड़े किए गए थे.