जैसा की हम सब जानते है की मई का महीना शुरू हो चुका है. वहीं गर्मी का कहर भी पूरी तरह से जारी है. हम सब गर्मियों के मौसम में अपना ध्यान रखतें है. पर क्या हम अपने से जुड़ी चीजों को ख्याल रखतें है आपको बतादें की आपकी गाड़ी या स्कूटर या फिर बाइक के व्हीलस को भी देखभाल की जरूरत होती है. यू तो लोग कार को खरीद कर घर ले आते है लेकिन उन्हें ये नही मालूम होता है की हर मौसम में गाड़ी की देख रेख किस प्रकार से की जाती है. यहां हम आपको बतानें जा रहे है की गर्मियों में आप अपनी कार की देखभाल किस तरह से कर सकते है.
आपको बतादें की गर्मियों के मौसम में आपके पास एक पोर्टेबल टायर इंफ्लेटर का नाम का डिवाइस जरूर होना चाहिए. बतादें की ये एक ऐसा डिवाइस है जो आपके कार के टायर्स में हवा भर सकता है आइए जानते है ये डिवाइस किस तरह से काम करता है.
पोर्टेबल टायर इंफ्लेटर
अगर आप इस भीषण गर्मी में कार से कही बहुत दूर जाने के लिए सोच रहे है तो आपको बतादें की गर्मियों के मौसम में हाई वे पर कार के टायर्स का पंचर हो जाने का खतरा ज्यादा रहता है. इसके लिए जरूरी है की आप अपनी कार में एक पोर्टेबल टायर इंफ्लेटर डिवाइस को जरूर रखें. ऐसा बहुत सी बार होता है की गर्मियों में कार के टायर्स जल्दी ही पंचर हो जाते है. इस डिवाइस का इस्तेमाल करने से आप अपनी कार के टायर्स में आसानी से हवा भर सकते है. ये डिवाइस एक काफी छोटा सा डिवाइस है जिसे आप गाड़ी में आसानी से स्टोर करके रख सकते है.
आपको बतादें की पोर्टेबल टायर इंफ्लेटर डिवाइस को आप अलग अलग ई काॅमर्स वेबसाइट के जरिए या फिर मार्केट से भी खरीद सकते है. बतादें की इस डिवाइस की कीमत 2000 रूपये से लेकर 5000 रूपये तक की हो सकती है.