भारत में इन दिनों काफी गर्मी का मौसम चल रहा है ऐसे में अगर आप कार में कही बाहर जाते है और अपनी गाड़ी में एसी को शुरू करते है लेकिन AC एसी से आपकी गाड़ी में कुलिंग नही कर पा रहा है तो आपको बतादें की आपको केवल एक छोटी सी सेटिंग समझने की जरूरत है. जिसको करने के बाद आपकी गाड़ी में सही से कुलिंग होने लगेगी. आपको बतादें की गाड़ी में Air Conditioning एयर कंडीशनिंग के पास में ही एक बटन मौजुद होता है जिसके उपर एक घूमावदार तीर के आकार का एक सिम्बल बना होता है. ऐसे बहुत ही कम लोग होते है जिन्हें इस फीचर के बारें में सही से जानकारी होती है. आपको बतादें की ये बटन एयर रीसक्र्युलेशन के लिए दिया जाता है. ये कार के एसी के लिए एक खास फीचर होता है.
आपको बतादें की इस बटन को प्रेस करने से आपके उसी की हवा बहुत ही जल्दी ठंडी होने लग जाती है. फिर चाहे बाहर कितनी ही गर्मी क्यों ना हो. तो चलिए जानते है इस बटन के इस्तेमाल के बारेे में.
अगर आसान भाषा में एयर रीसक्र्युलेशन का इस्तेमाल समझा जाए तो आपको बतादें की इसका मतलब होता है की बाहर की हवा को गाड़ी के अंदर ना आने दिया जाए साथ ही अंदर की हवा बाहर ना जाने पाए. बतादें की गर्मियों में जब आपकी गाड़ी का एसी सही से कुलिंग ना कर रहा हो तो इस बटन का इस्तेमाल किया जाता है. ताकि आपको गर्मी ना लगे. इस बटन को दबाते ही आपकी कार में सही तरीके से कुलिंग होने शुरू हो जाती है. इसके साथ ही आपको बतादें की इस बटन का इस्तेमाल उस समय पर किया जाता है जब आपकी गाड़ी के बाहर की हवा ज्यादा गर्म हो.