आपको बतादें की जब भी हम अपने वाहनों में पेट्रोल डलवाने जाते है तो हमें कुछ बातों का काफी ख्याल रखना चाहिए. क्योंकि पेट्रोल या डीजल काफी जल्दी ही आग पकड़ने वाले पदार्थ होते है जिसके कारण हमें पेट्रोल पंप और इंधन स्टेशन पर इन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते है इनके बारें में.
इंजन को करें बंद
याद रखें जब भी आप अपने वाहन में पेट्रोल भरवानें के लिए जाते है तो अपनी गाड़ी या फिर बाइक का इंजन उसी समय पर बंद करदें. बहुत सी बार ऐसा देखा गया है की लोग अंदर कार में बैठ कर गाड़ी में पेट्रोल भरवातें है लेकिन ऐसा करना आपके और आपके वाहन के लिए काफी नुकसान दायक होता है. जब भी आप पेट्रोल डलवानें के लिए जाए तो इंजन को जरूर बंद करें. क्योंकि पेट्रोल काफी ज्वलनशील पदार्थ होता है जिससे कभी भी आग लग सकती है. सुरक्षित रहनें के लिए इन एहतियात को जरूर बरतें.
अपने मोबाइल को करें स्विच ऑफ
आपको बतादें की वैज्ञानिक तौर पर ये बात साबित हो चुकी है की हमारा मोबाइल एक स्तर पर विकिरण करने लगता है. जिसके कारण हमारा फोन कभी भी गर्म हो जाता है और इससे विस्फोट भी हो सकता है. ऐसे में पेट्रोल पंप पर आग पकडने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है. इसके लिए जरूरी है की आप अपने फोन को पेट्रोल डलवातें समय स्विच ऑफ जरूर करलें.
आग से बनाए दूरी
आपको बतादें की पेट्रोल पंप और फ्यूल स्टेशनों पर जमीन के अंदर बड़े बड़े ईंधन टैंकों में पेट्रोल और डीजल को स्टोर करके रखा जाता है जिसके कारण एक छोटी सी चिंगारी भी एक बड़े हादसे का रूप ले सकती है. जरूरी है की आप फ्यूल स्टेशनों पर ऐसी किसी भी चीज का इस्तेमाल ना करें जिससे आग लगने का खतरा हो.