अगर आप भी कम बजट में एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदने की तलाश में है तो यहां हम बताएगें एक ऐसे ही स्मार्टफोन के बारे में जिसे आप बेहद कम कीमत में खरीद सकते है. लावा कंपनी ने हाल ही में अपना एक स्मार्टफोन लाॅन्च किया है जिसकी कीमत है मात्र 9 हजार रूपये. आपको बतादें की कंपनी के इस फोन में आपको मिलती है 5000 Mah की बैटरी लाइफ और इसके साथ ही 64 GBजीबी का. इस फोन का डिजाइन ग्लाय से बना है जो इसकी लुक को काफी बेहतर बनाता है. आइए जानते है इस फोन के और फीचर्स के बारें में.
ये कंपनी का काफी सस्ता फोन है जिसे कंपनी ने लो बजट में पेश किया है. लावा ब्लेज 2 में आपको एक बड़ी स्क्रीन मिल जाती है. इसमें आपको मिलता है UNISOC का प्रोसेसर. लावा के इस फोन में आपको तीन कलर उपलब्ध कराए जाएंगें. कंपनी ने ये फोन कम बजट में लाॅन्च किया है जिसे 10 हजार से कम कीमत में खरीदने वाले लोगो के लिए डिजाइन किया गया है. लावा का ये फोन देखने में काफी आकर्षक है. जिसकी कीमत भी काफी लो है.
बताया जा रहा इहै की लावा कंपनी इस फोन को 18 अप्रैल को सेल करने वाली है. लावा का ये फोन केवल एक काॅन्फिग्रेशन में लाॅन्च किया गया है. जिसमें आपको मिलते है 3 कलर जो है ग्लाय ब्लू, ग्लाय ब्लैक, ग्लाय आॅरेंज. जिसे आप Amazon के स्टोर से खरीद सकते है. आपको बतादे की कंपनी इस फोन को हालही में स्पेशल प्राइस के साथ लाॅन्च करने वाली है जिसकी कीमत आगे जाकर बढ़ सकती है. हाल ही में ये फोन केवल 8,999 की कम कीमत में आप खरीद सकते है. साथ ही इसमें आनको फ्री सर्विस ऐट होम ऑफर की सुविधा भी दी जा रही है.