9 मई को रेल यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर

40795a03 d709 479c a4c7 b5b20eeda28d

नौ मई को रायपुर स्टेशन से अमरकंटक, सारनाथ जैसी ट्रेनें दुर्ग तरफ से निकलने के बाद ट्रेनों की आवाजाही बंद कर जाएगी।
रायपुर रेलवे स्टेशन में गुरुवार चार मई से शुरू हुए मेगा ब्लाक के कारण यात्री परेशान है, ऊपर से एक्सप्रेस ट्रेनों के घंटों विलंब से आने-जाने के कारण और परेशानी बढ़ गई है। खासकर दिल्ली, उत्तरप्रदेश, बिहार, ओड़िशा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश समेत अन्य शहर के लिए सफर करने वाले वाले यात्रियों को पांच से आठ-आठ घंटे तक ट्रेन आने का इंतजार करना पड़ रहा है। रायपुर स्टेशन में सात दिनों के मेगा ब्लाक के चलते 20 से अधिक ट्रेनें रद है और 15 से अधिक ट्रेने परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही है। ट्रेनों की लेटलतीफी और रद होने के कारण पिछले चार दिनों के भीतर रेलवे मंडल के सभी स्टेशनों में करीब सात हजार से अधिक यात्रियों ने टिकट रद कराया है।

नौ मई को अधिकतर एक्सप्रेस ट्रेनें होगी उरकुरा से डायवर्ट।

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रायपुर स्टेशन में नौ मई की सुबह नौ बजे से रायपुर रेलवे स्टेशन में ट्रेनों की नो एंट्री रहेगी। अधिकांश ट्रेनें उरकुरा से ही डायवर्ट की जायेगी। यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका ख्याल रखते हुए सरोना-उरकुरा के बीच चलेगी निश्शुल्क बस चलाई जायेगी। नौ मई को 24 घंटे मुश्किल भरे होगे

ट्रेनों के रद और डायवर्ट होने से यात्री परेशान।

इस दौरान यात्रियों को ट्रेन पकड़ने रायपुर स्टेशन से उरकुरा स्टेशन के बीच भागदौड़ करनी होगी, क्योंकि अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेनें उरकुरा से सरोना मालगाड़ी लाइन से डायवर्ट की गई हैं। यह स्थिति 10 मई को भी बनी रहेगी। अलग-अलग तारीखों में ट्रेनों के रद और डायवर्ट होने से यात्री परेशान होते रहे। अधिकारियों के मुताबिक हावड़ा-मुंबई रेललाइन की ट्रेनों की आवाजाही सोमवार आठ मई को रायपुर स्टेशन से होगी। इसके लिए करीब 12 ट्रेनों को तीन से चार घंटे देरी से स्टेशनों से रवाना किया जायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top