नई दिल्ली: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों की बल्ले बल्ले होने जा रही है. केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से एक नहीं बल्कि कई बड़े ऐलान होने वाले है जिसकी चर्चा तेजी से चल रही है. सरकार डीए में जल्द तगड़ी बढ़ोतरी के साथ साथ फिटमेंट फैक्टर में भी इजाफा करेगी. ये दोनों सौगात महंगाई के दौर में किसी बूस्टर डोज की तरह साबित होगी. इनका फायदा बड़ी संख्या में कर्मचारियों को होने जा रहा है. वैसे भी सरकार ने आधिकारिक रूप से तो यह एलान नहीं किया है, लेकिन मीडिया की खबरों में जल्द का दावा किया जा रहा है.
डीए में होगी इतनी बढ़ोतरी
केंद्र की मोदी सरकार कर्मचारियों के लिए खजाने का पिटारा खोलने जा रही है. सरकार की तरफ से डीए में करीब 4 फीसदी का इजाफा होगा, जिसके यह बढ़कर 50 फीसदी हो जायेगा. इससे बेसिक सैलरी में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी होगी. वैसे भी वर्तमान में कर्मचारियों को 46 फीसदी डीए का फायदा मिल रहा है. सातवें वेतन आयोग के मुताबिक सालाना डीए में दो बार इजाफा किया जाता है. इसकी दरें एक जुलाई और एक जून से लागू की जाती हैं. अगर अब डीए बढ़ाया जाता है तो फिर यह दरें 1 जनवरी से प्रभावी मानी जाएंगी. इसका अभी ऑफिशियल तौर पर कोई भी ऐलान नहीं किया गया है. बस मीडिया की खबरों में यह दावा किया जा रहा है.
फिटमेंट फैक्टर भी बढ़ेगा
केंद्र की मोदी सरकार की ओर कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर में भी इजाफा किया जा सकता है, जो किसी बड़ी सौगात की तरह होगी. सरकार फिटमेंट फैक्टर में 2.60 गुना से बढ़ाकर 3 गुना कर सकती है. इससे बेसिक सैलरी में बंपर इजाफा होना संभव माना जा रहा है. सरकार की तरफ से लोकसभा चुनाव से पहले यह बड़ा ऐलान किया जा सकता है.