नई दिल्ली: अगर आप ऐसी बाइक लेने की सोच रहे है जो कम पेट्रोल के अंदर ज्यादा चले, तो फिर टेंशन ना लें. आज हम आपको लिए लेकर आए है एक ऐसी बाइक जो आपको देगी बेस्ट माइलेज. खास बात यह है की आपके पास है एक सुनहरा अवसर जिसके जरिए आप यह बाइक काफी सस्ते में ले सकते है. सबसे पहले आपको बता दें हम बात कर रहे है हीरो मोटोकॉर्प की हीरो एचएफ डीलक्स Hero HF Deluxe बाइक की.
इस बाइक के सेकंड हैंड मॉडल काफ़ी चर्चा में है. यह बाइक लोग ग्रमण जगहों से लेकर शहरों तक पसंद कर रहे है. तो अगर आप भी मेंटेन वाली यूज्ड बाइक हीरो एचएफ डीलक्स लेने वाले है तो इस खबर को पूरा पढ़ें.
Hero Bikes Price
पहले आपको हीरो एचडी डीलक्स की शो रूम कीमत की जानकारी दे देते है. इस बाइक की आप 65 से 70,000 रुपये तक की कीमत में घर ला सकते है. लेकिन अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो आप इसका सेकेंड हैंड वेरिएंट भी काफी सस्ते में खरीद सकते हैं.
अभी लाएं यहां से सस्ते यूज्ड मॉडल
अगर आप हीरो एचडी डीलक्स के यूज्ड मॉडल लेने वाले है. तो क्विकर वेबसाइट पर आपको एक हीरो एचडी डीलक्स बाइक का मॉडल लिस्ट मिलेगा. जिसकी कीमत केवल 17,000 रुपये रखी है.इस बाइक का मॉडल 2016 है.
इसके अलावा एक और मॉडल 20 हजार में लिस्ट है. इस हीरो मोटोकॉर्प का हीरो एचएफ डीलक्स आपको 2018 का मिलेगा. जिसकी कंडीशन एकदम नई जैसी और मेंटेन है. तो आपके पास है मौका अच्छा और बड़ा तो लाएं सस्ते में घर. कि अगर देती तो पड़ेगा अब आपको काफी पछताना. यह ऑफर सीमित समय तक के लिए दिया जा रहा है. तो जल्दी करें और सस्ते में लाएं अच्छी कंडीशन वाली यूज्ड हीरो की हीरो एचएफ डीलक्स बाइक.