छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने स्काई डाइविंग का लुत्फ उठाया. सिंहदेव ने अपने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि आकाश की पहुंच की कोई सीमा नहीं होती। 70 साल की उम्र में किए गए इस कारनामे को देखकर भूपेश बघेल ने ट्वीट करके लिखा है, ‘वाह महाराज साहब.’
टी एस सिंह देव ने स्काईडाइविंग का लिया आनंद।
ऑस्ट्रेलिया पहुंचे टी एस सिंह देव ने एक एक्सपर्ट की निगरानी में और उन्हीं की मदद से स्काईडाइविंग की. उन्होंने खुद ही इसका वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, ‘आसमान की पहुंच की कभी कोई सीमा नहीं रही. कभी नहीं! मुझे ऑस्ट्रेलिया में रोमांचक स्काईडाइविंग करने का मौका मिला और सच में ये बेहद रोमांचकारी अनुभव था.’
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की तारीफ
टीएस सिंहदेव के इस साहसिक कदम की काफी तारीफ हो रही है. उनके स्काइडाइविंग के वीडियो को अब तक 4 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी उनकी तारीफ की. वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए बघेल ने ट्वीट में कहा वाह महाराज साहब! आपने तो कमाल कर दिया! हौसले यूं ही बुलंद रहें. आपने कमाल कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है मंत्री।
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ऑस्ट्रेलिया की सार्वभौमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली का अध्ययन करेंगे. इस यात्रा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ऑस्ट्रेलिया के संबंधित अधिकारियों और योजना से जुड़े बुद्धिजीवियों से भी मुलाकात करने वाले हैं. साथ ही वहां के स्वास्थ्य विशेषज्ञों से भी सिंहदेव बातचीत करेंगे।