65 साल के मेयर ने 16 साल की लड़की से रचाई शादी

647d6f63 b645 479a 8172 a4e1dcc918fa

शादी बहुत ही पवित्र बंधन है शादी का बहुत बड़ा महत्व है यहां सिर्फ दो लोगों का मिलन ने दो परिवारों का मिलन होता है ।और ऐसे में अगर 65 साल का बुजुर्ग 16 साल की लड़की से शादी करें तो क्या होगा आप सोच कर आश्चर्यचकित होंगे ऐसा एक मामला ब्राजील में सामने आया है।

ब्राज़ील में एक 65 साल के मेयर हिसम हुसैन देहैनी (Hissam Hussein Dehaini) ने खुद से 49 साल छोटी लड़की से शादी रचाई है. ये शादी कोई प्यार-मोहब्बत के लिए नहीं बल्कि एक बेहद खास वजह से रचाई गई है.

शादी एक ऐसा बंधन होता है, जिसमें दो लोग एक साथ आगे की ज़िंदगी सुखपूर्वक जीने की उम्मीद करते हैं. हालांकि कुछ शादियां अलग ही किस्म की होती हैं, जिनका मकसद अलग ही होता है. एक ऐसी ही शादी लैटिन अमेरिकन देश ब्राज़ील में हुई, जहां एक 65 साल के बुजुर्ग ने नाबालिग लड़की को दुल्हन बना लिया, जिसकी उम्र अभी-अभी 16 साल हुई है.

ऐसा नहीं है कि पहले आपने ऐसे रिश्ते नहीं देखे और सुने होंगे, जिसमें पति-पत्नी की उम्र के बीच गैप न हो. 10-15 यहां तक कि 20 साल तक का भी गैप आजकल देखने को मिल जाता है लेकिन अगर कोई खुद से 49 साल बड़े या छोटे शख्स से शादी कर ले, तो हैरान होना बनता है. ब्राज़ील में Araucária City के 65 साल के मेयर हिसम हुसैन देहैनी (Hissam Hussein Dehaini) ने महज 16 साल की लड़की से शादी करके बवाल खड़ा कर दिया है.

दादा और पोती की लगती है जोड़ी।
मेयर की खुद से 49 साल छोटी से लड़की से शादी करना सिर्फ उम्र की वजह से सुर्खियों में नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक बड़ी वजह बताई जा रही है, जो सीधा भ्रष्टाचार से जुड़ी हुई है. ब्राज़ील के कानून के मुताबिक 16 साल की लड़कियों की शादी हो सकती है, लेकिन इसमें उनके माता-पिता की मर्ज़ी होनी चाहिए. जिस लड़की से बूढ़े शख्स ने शादी की है, वो शहर की ब्यूटी क्वीन रह चुकी है, लेकिन चर्चे उसकी सुंदरता के नहीं बल्कि इस बात के हैं कि लड़की की मां को उसकी शादी से कितना फायदा हुआ है.

बेटी की शादी की, खुद मिली हाई प्रोफाइल नौकरी।
लड़की की मां मर्लीन रोड ( Marilene Rode) मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन में साधारण सी नौकरी कर रही थी लेकिन मेयर से उसकी बेटी की शादी होने के बाद उसे ऊंची पोस्ट और ज्यादा सैलरी वाली प्रोफाइल दे दी गई. इस शादी को शहर की डिप्टी मेयर और सिविल रजिस्ट्री की हेड ने दस्तावेज़ों पर दर्ज कराया है. हालांकि मेयर के ऑफिस की ओर से कहा गया है कि उनकी सास को मिली पोज़िशन 26 साल के एक्सपीरियंस के चलते मिली है, लेकिन ये मामला इस वक्त सबकी नज़र में आ चुका है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top