मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे पर दो गाड़ियों की आपस में टक्कर, 6 लोगों की मौत
आपको बतादें, कि इन दिनों एक्सीडेंटस के केस काफी ज्यादा बढ़ते जा रहे है. जहां पर हाल ही में मुंबई.नागपुर एक्सप्रेसवे से एक खबर सामने आ रही है. जहां पर कार एक्सीडेंट के दौरान 6 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है. हादसा बीती रात का बताया जा रहा है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि मुंबई से लगभग 400 किमी तक की दूरी पर जालना जिले में समृद्धि राजमार्ग पर कदवांची गांव के पास में ये हादसा हुआ है. जहां पर 6 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है. आपको बतादें, कि दो कारों की आपस में टक्कर होने के बाद से ये हादसा हुआ है. खबरों के हवाले से बताया जा रहा है, कि रात के तकरीबन 11 बजे के दौरान दोनों गाड़ियों के बीच में टक्कर हुई.
![Highway Accident Highway Accident](https://24timesnews.com/wp-content/uploads/2024/06/Highway-Accident-1024x576.png)
मुंबई नागपुर हाईवे पर ये हादसा देर रात को हुआ है. जिसमें कि एक स्विफट डिजायर जो कि गलत डायरेक्शन से मुंबई हाईवे पर पेट्रोल भरवाने के लिए जा रही थी. वहीं पर नागपुर साइड से अर्टिगा कार भी सामने से आई और दोनों की आपस में भिडंत हो गई. रिपोर्ट के अनुसार ये बताया जा रहा है, कि दोनों ही गाडियों के बीच की टक्कर काफी भरयावह थी, जिसके चलते डिजायर की टक्कर के बाद से अर्टिगा बैरिकेड के पास जा गिरी. बताया जा रहा है, कि टक्कर इतनी ज्यादा जोरदार थी, कि कार हवा में उछल गई. वहीं डिजायर कार बुरी तरह से टूट गई और पिचक गई. हादसे के बाद से 6 लोगों की मौत हुई. जिनके शव हाईवे पर ही पड़े हुए दिखें. इसके अलावा चार लोग भी इस हादसे के दौरान काफी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है.