अगर आप भी हाल ही कोई बिजनेस को शुरू करने के लिए सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है यहां हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसे बिजनेस के बारें में जिसकी मदद से आप कर सकते है बेहतरीन कमाई. इसके साथ ही इस बिजनेस आपकी लागत होने वाली है बेहद कम. आपको बतादें की इस बिजनेस की शुरूआत आप एक कमरे में भी कर सकते है. बतादें की ये एक खेती से जुड़ा हुआ बिजनेस है. जिसमें आप कर सकते है लाखों रूपये की कमाई. हम बात कर रहे है मशरूम के बिजनेस के बारें में मशरूम की खेती से आप कमा सकते है लाखों रूपयें. इसके साथ ही इस बिजनेस में लागत होने वाली है कुल 5000 रूपये की. तो चलिए जानते है इस बिजनेस के बारें में.
बतादें की मशरूम को उगाने के लिए आपकेा किसी खेत की कोई जरूरत नही होती है. इसे आप एक कमरे में भी उगा सकते है. आपको बतादें की भारत में हर वर्ष करीबन 1.44 लाख मीट्रिक टन मशरूम की पैदावार होती है. वहीं इसके साथ ही मशरूम की डिमांड भी काफी ज्यादा बढ़ चुकी है. जिसकों पूरा करने के लिए आने वाले समय में मशरूम की काफी ज्यादा जरूरत होने वाली है.
कैसे करें मशरूम की खेती?
आपकेा बतादें की अक्टूबर से मार्च के बीच में मशरूम की खेती की जाती है. इसे बनाने के लिए आपको चावल, भूसे के साथ केमिकल्स के मिक्सचर को तैयार करके कंपोस्ट खाद को तैयार किया जाता है. जिसको तैयार होने में तकरीबन 1 महीना तक लग जाता है. इसके बाद एक जगह पर करीब 6 से 7 इंच की परत को बिछाया जाता है जिसमें मशरूम के बीजों को लगाया जाता है. उन बीजों को कंपोस्ट से ढ़क दिया जाता है. इसके बाद आपका मशरूम 40 से 50 दिनों के अंदर काटने लायक हो जाता है जिसके बाद आप इसे बेच सकते है. ये ध्यान रखना बेहद जरूरी है की मशरूम की खेती कभी भी खुले में नही की जाती है. इसके लिए जरूरी है की मशरूम की खेती को हमेशा सेड वालह जगहों पर ही करें.