आपको बतादें की Mahindra महिंद्रा की थार क 5 डोर वेरिएंट केे लिए अभी ग्राहकों को काफी ज्यादा इंतजार करना होगा. कंपनी ने हाल ही में इस बात की जानकारी दी है की महिंद्रा कंपनी की इस डोर थार को साल 2024 में पेश किया जाएगा. इसके पहले इस बात की संभावना जताई जा रही थी की साल 2023 के अंत तक 5 डोर थार को मार्केट में लाॅन्च कर दिया जाएगा. जो की अब इस साल में लाॅन्च नही हो पाएगा.
महिंद्रा कपंनी नही करेगी कोई प्रोडक्ट लाॅन्च?
बतादें की हाल ही में कपंनी के एक अधिकारी से इस बात की सुचना मिली है की इस साल में 5 डोर थार को लाॅन्च नही किया जाने वाला है जिसके साथ ही उन्होने बताया की कंपनी साल 2023 में महिंद्रा एंड महिंद्रा कोई भी प्रोडक्ट नही लाॅन्च करेगी. आपको साथ ही में बतादें की महिंद्रा कंपनी की 5 डोर थार की टेस्टिंग काफी तेजी से की जा रही है. जिसके मुताबिक इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा था की इस साल के अंत तक महिंद्रा की 5 डोर थार को मार्केट में लाॅन्च किया जा सकता है.
क्या है कारण?
आपको बतादें की इस 5 डोर थार के इस साल लाॅन्च ना होने के पिछे बहुत से कारण है जिसमें सबसे बड़ा कारण है की कंपनी ने अपनी 5 डोर थार के लिए अभी से ही काफी ज्यादा बुकिंग कर ली है. जिसके चलते कंपनी को सप्लाई के लिए समय की जरूरत है. इसी कारण से कंपनी अपनी 5 डोर थार को मार्केट में इस साल लाॅन्च नही कर पाएगी. इस साल इस कार का मार्केट में ना लाॅन्च होना मारूति की जिम्नी के लिए एक फायदे का सौदा होने वाला है.
लोगों में बढ़ता हुआ क्रेज
बतादें की महिंद्रा कंपनी की 3 डोर थार की सफलता के बाद से कंपनी ने 5 डोर थार को मार्केट में लाॅन्च करने की योजना बनाई थी. जिसका लोगों में काफी क्रेज देखा जा रहा है. आपको बतादें की इस कार के लाॅन्च होने से पहले ही भारी मात्रा में इस कार की बुकिंग हो चुकी है.