आपको बतादें की लग्जरी कार कंपनी लेम्बोर्गिनी ने हालही में अपना न्यू माॅडल Lamborghini Urus S को लाॅन्च कर दिया है. जिसकी कीमत भारत में 4.18 करोड़ रूपये है. इसके साथ ये माॅडल Urus Performante से 4 लाख रूपये कम की कीमत में भारतीय मार्केट में पेश किया गया है. बताया जा रहा है की कंपनी की इस गाड़ी का मुकाबला Porsche Cayenne Turbo GT,Maserati Levante Trofeo, Audi RSQ8 और Aston Martin DBX से होेने वाला है.
भारतीय मार्केट में लग्जरी कंपनी लेम्बोर्गिनी ने अपनी ब्रांड न्यू Lamborghini Urus S को लाॅन्च कर दिया है. आपको बतादें की ये Urus का अपडेटड वर्जन है. जिसे पिछले साल ग्लोबल स्तर पर पेश किया गया था. ये एसयूवी का एक कंफर्ट ओरिएंटेड वर्जन बताया जा रहा है. लेम्बोर्गिनी कंपनी की इस कार की कीमत तकरीबन 4.18 करोड़ रूपये की बताई जा रही है. जो की इसके पिछले वर्जन से 4 लाख रूपये कम है. मार्केट में इस गाड़ी का सिधा मुकाबला Porsche Cayenne Turbo GT,Maserati Levante Trofeo, Audi RSQ8 और Aston Martin DBX से होने जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक ये पता चला है की कंपनी के इस न्यू वैरिएंट में आपको मिल रहा है 4.0 लीटर का इंजन जो की 657Bhp बीएचपी का पावर और 850 एनएम NM का टार्क जेनरेट कर सकता है. इस गाड़ी के बारें में जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया की ये कार महज 3.5 सकेंड़ में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड़ से चल सकती है. गाड़ी की स्पीड तकरीबन 350 किलामीटर प्रति घंटे की बताई जा रही है. जिसमे की इस कार में छह ड्राइविंग मोड भी दिए गए है. जिसेमं Ego ईगो मोड को ऐड किया गया है.
आपको बतादें की कंपनी का ये माॅडल Urus Performante से काफी मिलता जुलता है. अगर चेंज की बात की जाए तो कंपनी ने इस वैरिएंट के फ्रंट बंपर और कूलिंग वेंटस के साथ एक नए बोनट को ऐड किया है. इसके साथ ही कंपनी अपनी इस न्यू कार के माॅडल के साथ कस्टमाइजेशन का विकल्प भी लोगों के लिए पेश कर रही है.