Shardiya Navratri 2023: हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रों को काफी शुभ माना जाता है. माना जाता है, कि इस समय के दौरान माता की अराधना करना जातक का पूरा जीवन बदल सकता है. ऐसे में इस साल कई दुर्लभ योग बननें जा रहे है. जिसका प्रभाव कुछ राशियों पर काफी शुभ होने वाला है. माता दुर्गा की विर्शष कृपा कई जातकों पर पड़ने वाली है. आइए जानते है कौन सी है, ये भाग्यशाली राशियां
कर्क राशि के लोगों को मिलेगा विशेष फल
इस साल बन रहे दुलर्भ संयोग से कर्क राशि के जातकों के लिए खुशी का समय आनें वाला है. इसके साथ ही बताया जा रहा है, कि जल्द ही इन्हें निवेश में लाभ मिल सकता है. व्यापार में फायदा होने की संभावना है. ज्योतिषों का कहना है, कि त्रिग्रही योग के कारण कर्क राशि के जातकों पर माता की विशेष कृपा हो सकती है.
सिंह राशि के जातकों पर होगी माता की कृपा
एक बेहद लंबे समय के बाद बननें जा रहा है, एक ऐसा योग जिसका सिंह राशि के जातकों पर पड़ने वाला है विशेष प्रभाव. बताया जा रहा है, कि सिंह जाति के लोगों के लिए इस समय में आमदनी बढ़ने के बहुत से रास्तें खुलने वाले है. वहीं पर जो भी लोग कोर्ट कचहरी के मामलों में फसें हुए है. उन्हें इस दौरान छुटकारा मिलने वाला है. योग के कारण से इन्हें हर एक काम में सफलता मिलने वाली है. इसके साथ ही बताया जा रहा है, अगर इस राशि के लोग नवरात्रों के दौरान कुंजिका स्तोत्र का पाठ करें तो उनके लिए काफी ज्यादा फायदा होगा.
कन्या राशि वालों की खुलेगी किस्मत
अक्टूबर के महीनें में बन रहे इस बेहतरीन योग से कन्या राशि के जातकों को काफी फायदा मिलने वाला है. माता की कृपा से इनके हर एक काम बनने की संभावना जताई जा रही है. कन्या राशि के जातकों में इस योग के चलते कई सकारात्मक बदलाव उनके जीवन में आ सकते है.