3 KW Solar Panels लगाकर अपने बिजली का बिल करें कम ,जानिए कितनी है सब्सिडी

3 KW Solar panels

3 KW Solar Panels

यदि आप भी इलेक्ट्रीसिटी का बिल देते देते थक गए है तो आप भी अपने घर की छत में 3 KW Solar Panels लगवाइये। जी हाँ अगर आप भी अपने घर में सोलर पैनल लगाने का प्लान कर रहे हैं और आपके घर में बिजली की खपत 12 यूनिट से लेकर 15 यूनिट तक है ,तो आपके लिए 3KW Solar Panels सबसे उपयुक्त रहेगा।

वे मध्यमवर्गीय परिवार जिनके घर में बिजली की खपत 350 से लेकर 400 यूनिट प्रतिमाह है वे 3 KW Solar Panels लगाकर बिजली के बिल देने से बच सकते हैं। गर्मी के मौसम में आमतौर पर लोग बिजली कटौती से बहुत परेशान हो जाते हैं ऐसे में सौर पैनल लगवाकर गर्मी में राहत ले सकते हैं।

इस पैनल को लगवाकर आप अपने घर में AC ,कूलर ,फ्रिज ,वशिन मशीन जैसे दैनिक इस्तेमाल होने वाले उपकरण आसानी से चला सकते हैं।

3 KW Solar Panels की कीमत

Untitled design 11 2

3KW Solar Panel के कई प्रकार आते हैं जिनमे से प्रमुख प्रकार हैं ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम , ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम एवं हाइब्रिड सोलर सिस्टम। इन तीनो का प्राइस अलग अलग है। जहाँ पर ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम का प्राइस ₹1,80,000 से ₹2,50,000 तक हैं वही पर ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम का प्राइस ₹2,00,000 से ₹2,70,000 है और हाइब्रिड सोलर सिस्टम का प्राइस ₹2,30,000 से ₹3,00,000 तक है।

3 KW Solar Panels पे सब्सिडी

3KW Solar Panel में सरकार के द्वारा सब्सिडी भी प्रदान की जाती है। इस पैनल को लगाने पर आपको 78000 रुपये की सब्सिडी मिलती है। यह सब्सिडी आपको पंजीकृत विक्रेता के द्वारा लगवाने पर ही दी जाएगी। सब्सिडी पाने के लिए आपको pmsuryaghar.gov .in पर आपको आवेदन करना होगा जिसके बाद सब्सिडी की राशि आपको कुछ दिनों के भीतर मिल जाएगी।

3 KW Solar Panels से लाभ

Untitled design 13 3

3KW Solar Panel लगाने से आपको कई फायदे मिल सकते है –

  • यह एक सौर पैनल है जो की सूर्य के प्रकाश से चलता है, इस पैनल को लगाने से आपको बिजली के बिल से राहत मिल जाएगी ,यानि की आपका बिजली का बिल ना के बराबर हो जायेगा।
  • यह अवधी लगभग 25 साल तक होती है इसलिए 25 सालों तक आप आराम से फ्री में बिजली का इस्तेमाल कर सकते हैं
  • इस पैनल को लगवाने पर सरकार की तरफ से 78000 रूपये की सब्सिडी दी जाती है ये सब्सिडी सरकार लोगो को सोलर पैनल लगवाने के लिए आकर्षित करने लिए देती है जिससे सौर ऊर्जा को बढ़ावा मिल सके।
  • इस योजना को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से पीएम सूर्यघर योजना शुरू की जा रही है।

3 KW Solar Panels के द्वारा जो बिजली बनती है और हमारे इस्तेमाल करने के बाद बच जाती है तो हम इस बिजली को सरकार को बेच भी सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top