अगर आप भी हाल ही में केाई बिजनेस करने की सोच रहे है और चाहते है की आप बेहतरीन कमाई कर सकें. आज कि इस लेख में हत आपको बताने जा रहे है एक ऐसे बिजनेस के बारें में जिसकी भारत में काफी ज्यादा डिमांड है परंतु इसका प्रोडक्श्सन काफी कम है. आपकेा बतादें की ये एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसके बिना भारत की रसोई में खाना अधूरा है. आपकेा बतादें की हम आज हींग की खेती के बिजनेस के बारे ंमें बात कर रहे है जिसकी खेती से आप कमा सकते है बेहतरीन कमाई. बतादें की हींग की खेती की शुरूआत हिमाचल प्रदेश से हुई थी. अगर आप लाखों रूपये की कमाई करना चाहते है तो आपको हींग की खेती करनी चाहिए.
आपको बतादें की हींग की कीमतों का निर्णय इस बात से भी किया जाता है की कैसे इसकी खेती की जा रही है. बतादें की भारत की मार्केट में इसकी कीमत प्रति किलो पर 35,000 से 40,00 रूपये तक की है. जिसके चलते किसानो की हींग की खेती से मोटा मुनाफा हो सकता है.
ईरान में हींग को गोड आॅफ फूड के नाम से भी जाना जाता है इसके साथ ही इसें कई देशों में दवाई के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है. आपको बतादें की 40 फीसदी तक हींग को भारत में इस्तेमाल किया जाता है. इससे खाने का स्वाद काफी अच्छा हो जाता है. इतना ही नही ये आपकी सेहत के लिए भी काफी इसका इस्तेमाल बहुत से प्रोडक्ट में सुगंध देने के लिए भी किया जाता है.
कितनी कमाई हो सकती है हींग के बिजनेस से?
आपको बतादें की इस बिजनेस को आप 3 लाख रूपये तक की राशि के साथ शुरू कर सकते है और अगर आप महीनें भर में भी अगर 5 किलो तक हींग को बेच लेते है तो आपको इससे 2,00,000 लाख रूपये तक का मुनाफा हो जाएगा.