नई दिल्ली : अगर आप भी बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आज इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए हैं सेकंड हैंड मॉडल पर बेहतरीन ऑफर. जिसके तहत आप महा बचत ऑफर पर कर सकते है बाइक की खरीदारी.
बात अगर भारत के ऑटो बाजार के अंदर सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली बाइक की करें तो वह कोई और बाइक नहीं बल्कि हीरो की हीरो स्प्लेंडर है. हीरो स्प्लेंडर बाइक एक ऐसी बाइक है जो गांव से लेकर आपको शहर तक की सड़कों पर मिल जाएगी. यह बाइक कम पेट्रोल में आपको ज्यादा सफर करवाने में सक्षम रहती है. यानी सीधे तौर पर इसका माइलेज बेहतरीन रहता है.
तो अगर आप भी बहुत दिनों से हीरो स्प्लेंडर का सेकंड हैंड मॉडल अच्छी कंडीशन में तलाश रहे थे तो यह तलाश बंद कर दीजिए. आज इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं बेहतरीन ऑफर यूज्ड हीरो बाइक पर.
बेहतरीन ऑफर
सबसे पहले ऑफर आपको ओएलएक्स ऑनलाइन वेबसाइट पर दिया जा रहा है. यहां आपको हीरो की चमकती हुई बिना किसी स्क्रैच के ₹25000 में हीरो स्प्लेंडर मिल जाएगी. बाइक एकदम चकाचक कंडीशन में है और बाइक का रजिस्ट्रेशन गाजियाबाद का मिलेगा. आपको बता दे 25000 में आपको हीरो स्प्लेंडर का 2016 मॉडल मिलेगा. यह बाइक अब तक 50 किलोमीटर तक चल चुकी है.
इसके अलावा इससे सस्ती बाइक आप खरीदना चाहते हैं तो ₹20000 की कीमत में भी इबे वेबसाइट पर एक हीरो स्प्लेंडर की बाइक लिस्ट है. यहां आपको ₹20000 में 2012 मॉडल दिया जा रहा है.
इसके अलावा एक और मॉडल यहां लिस्ट है ebay साइट पर जिसकी कीमत 22 हजार है. यहां आपको 2015 मॉडल मिल रहा है जो की 30 से 35 km चला हुआ है. बाइक अच्छी कंडीशन में दी जा रही है. तो सस्ते में आप भी अच्छे यूज मॉडल ले सकते है.