निक्की मर्डर केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी साहिल गहलोत के साथ साथ उसके पिता वीरेंद्र गहलोत को भी गिरफ्तार किया है। निक्की की लाश को ठिकाने लगाने के लिए साहिल की मदद कुछ अन्य लोगो ने भी की थी जिसमे साहिल के पिता वीरेंद्र गहलोत भी शामिल थे।
साहिल के पिता पहले भी जा चुके जेल
निक्की मर्डर केस का मुख्य आरोपी साहिल के पिता वीरेंद्र गहलोत 25 साल पहले भी जेल जा चूका है। 1997 में गांव में आपसी विवाद में लाठी डंडों से पीटकर एक शख्स की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में वीरेंद्र को आरोपी बनाया गया था. इस दौरान वीरेंद्र जेल भी गए थे. निचली अदालत में इस मामले में वीरेंद्र को दोषी करार दिया था. लेकिन इस फैसले के खिलाफ वीरेंद्र ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी. जिसमे हाई कोर्ट ने उसे बरी कर दिया था।
साहिल सहित 6 लोग गिरफ्तार
पुलिस को जब निक्की की लाश बरामद हुई तब केवल साहिल को ही मुख्य आरोपी मन जा रहा था पर जैसे जैसे जाँच आगे बढ़ी केस की परते खुलने लगी। अब पुलिस ने घटना को अंजाम देने के आरोप में साहिल के पिता वीरेंद्र सिंह, दो कजिन आशीष और नवीन के अलावा दो दोस्त अमर, लोकेश को भी अरेस्ट किया है।
पुलिस कर रही आरोपियों से पूछताछ
दिल्ली पुलिस हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है। इनके फोनों की कॉल डिटेल रिकॉर्ड खंगालने के बाद कुछ और लोग शक के दायरे में आए हैं। इनको भी जल्द बुलाकर पूछताछ की जाएगी।
इधर निक्की के परिवार में सिर्फ निक्की की छोटी बहन को निक्की और साहिल की शादी के बारे में पता था। पुलिस ने निक्की और साहिल की शादी करवाने वाले पंडित से भी पूछताछ है।
ढाबे के फ्रिज मिला था निक्की का शव
दिल्ली पुलिस ने मित्रांव गांव में एक ढाबे के फ्रिज से निक्की यादव के शव को बरामद किया था। इस मामले में निक्की के पति साहिल को गिरफ्तार किया गया. साहिल ने निक्की की हत्या कर। ढाबे के फ्रिज में शव को छिपा दिया था।