देश की बड़ी कंपनियों में से एक है Tata Motors टाटा मोटर्स. कंपनी की गाड़ियों को मार्केट में काफी पसंद किया जाता है. आपको बतादें की कंपनी ने अपनी की बुकिंग को अब ओपन कर दिया है. Auto Expo एक्शपो 2023 के दौरान टाटा ने इस कार को लोगों के सामने पेश किया था. ये तीसरी सीएनजी है जिसे टाटा ने प्रीमियम हैचबैक ने लाॅन्च किया है. बतादें की कंपनी अभी की सेल कर रही है.
चलिए जानते है इस कार के बारें में
आपको बतादें की अगर आप इस कार को खरीदना चाहते है तो मात्र 21 हजार की कम रकम में आप इस गाड़ी को खरीद सकते है. इसमें आपको मिलेगें 4 वेरिएंट XE, XM+, XZ और XZ+. बताया जा रहा है की कंपनी ने पहली बार दो सिलेंडर सीएनजी की टैक्नीक को पेश किया है. इसमें 30 लीटर का प्रत्येक सिलेंडर है. ये कार बूट की स्पेस को कम किए बिना ही आपको दी जाती है. इसके साथ ही इसमें इंजन में रिफिलिंग ईंधन और मॉड्यूलर ईंधन फिल्टर में आपको आॅटो स्वीच का विकल्प भी दिया जाता है. आप इंजन को रिफ्यूलिंग के दौरान माइक्रो स्विच से बंद भी कर सकते है.
कार में आपको दिए जा रहे है दमदार फीचर्स. जिसमें आपको मिलता है 16.इंच के ड्यूल.टोन अलॉय व्हील, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, सी.पिलर्स पर लगे रियर डोर हैंडल, इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, सिल्वर फिनिश के साथ लेयर्ड डैशबोर्ड, शानदार ब्लैक फिनिश, टू.टोन सीट अपहोल्स्ट्री दिया जा रहा है. कंपनी ने कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ को भी ऐड किया है. ये कार आपको प्रोडेक्शन लेवल में भी देखने को मिल सकती है. जिसमें आपके फायर प्रोटेक्शन डिवाइस, सीएनजी मोड और डायरेक्ट स्टार्ट का विकल्प भी दिया गया है. इस कार मे आपको 1.2 लीटर का इंजन दिया जा रहा है. जो की 73 बीएचपी का पावर और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.